रायपुर:भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में तीन दिवसीय प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला की आज से शुरुआत की जा रही है. उद्घाटन सत्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पवन साय, रामप्रताप सिंह और दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि 10 महीने के बाद ये बैठक हो रही है. इसमें नए सदस्यों को पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
नए सदस्यों को पार्टी नीतियों की दी जाएगी जानकारी