रायपुर:छत्तीसगढ़ भाजपा ने केशकाल गैंगरेप पर राज्य सरकार को जमकर घेरा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता राजेश मूणत ने राज्य सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से दलितों/आदिवासियों समेत समाज के हर वर्ग के खिलाफ अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. विष्णुदेव साय ने कहा कि कुछ मामलों में कांग्रेस के नेताओं की संलिप्तता भी देखी गई है.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया पर भी जमकर हमला बोला. विष्णुदेव साय ने कहा कि मंत्रीजी यहां हो रही वारदातों को छोटा बता देते हैं. जिसपर न तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने और न ही स्वयं मंत्रीजी ने माफी मांगी. न ही माफी मांगना मुनासिब समझा.
पढ़ें:दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल
केशकाल घटना सरकार ने छिपाई !
बीजेपी ने कहा कि 'अभी एक दर्दनाक घटना केशकाल से सामने आई है. जहां एक युवती से 7-7 दरिदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं दुष्कर्म की शिकार हुई युवती को जब कहीं से न्याय नहीं मिली तो उसने आत्महत्या भी कर ली. फिर भी मामले को दबाने की कोशिश की गई. अंत में परेशान होकर पीड़िता के पिता ने भी आत्महत्या की कोशिश की, तब जाकर मामला बाहर आ पाया है. लगातार ऐसी घटनाएं होना और उसकी रिपोर्ट तक नहीं लिखाने के पीछे सरकार का यह अलिखित आदेश है कि ऐसी कोई घटना दर्ज न किये जायें. ऐसा इसलिए क्योंकि राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़े में प्रदेश में अपराधों की संख्या में लगातार वृद्धि का खुलासा हो रहा है. ऐसे में अपराध कम करने, दोषियों के खिलाफ कारवाई करने से अधिक ध्यान सरकार का मामले को छिपाने पर है, यह स्पष्ट दिख रहा है.'
पैसे लेने का आरोप