रायपुर :छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ भाजपा के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बस्तर पहुंची थीं. वहां के आदिवासी और वनवासियों की समस्याओं को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों से चर्चा भी की थी. अब भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 4 मार्च को तीन दिवसीय दौरे (D Purandeshwari three day visit to Raipur) पर रायपुर आ रही हैं. रायपुर में वे भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. भाजपा के तमाम मोर्चों की भी बैठक होगी. नवंबर 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : भाजपा ने कसी कमर, प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का तीन दिवसीय रायपुर दौरा 4 से - D Purandeshwari three day visit to Raipur
chhattisgarh assembly election 2023 : छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. 4 मार्च को एक बार फिर से भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी रायपुर दौरे पर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें : डी पुरंदेश्वरी के दौरे से दहशत में है कांग्रेस-धरमलाल कौशिक
19 फरवरी को बस्तर संभाग के दौरे पर आई थीं पुरंदेश्वरी
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीते 19 फरवरी को तीन दिवसीय बस्तर संभाग का दौरा किया था. प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर भाजपा के किसी भी पदाधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया गया था. केवल बस्तर संभाग के प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री किरण देवी ही प्रदेश प्रभारी के साथ दौरे पर मौजूद रहे. बस्तर दौरे के क्रम में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.