Chhattisgarh BJP Second List New Faces: छत्तीसगढ़ बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किन नए चेहरों को मिला मौका - छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मौका
Chhattisgarh BJP Second List New Faces: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी कर दी है. इस बार बीजेपी ने नए चेहरों को भी चुनाव में मौका दिया है. आइए जानते हैं किस क्षेत्र से किसे मिला मौका.
रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा के दूसरे लिस्ट में 64 प्रत्याशियों का नाम है. पहले लिस्ट में बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने इस बार कई नए चेहरों पर भरोसा किया है.
वायरल हुई थी बीजेपी की दूसरी लिस्ट:कुछ दिनों पहले बीजेपी प्रत्याशियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. जिसके बाद कांग्रेस ने लगातार बीजेपी पर हमला बोला था. सीएम बघेल ने भी उस पर बीजेपी पर कटाक्ष किया था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार दोपहर को चुनाव आयोग ने की है. इसके ठीक कुछ घंटे बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई नए चेहरे तो हैं ही साथ ही बीजेपी ने पुराने नेताओं के साथ-साथ सांसदों पर भी भरोसा किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने हैं. 7 नवंबर और 17 नवंबर को प्रदेश में पहले और दूसरे चरण की मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी. सोमवार को चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है.