छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल का आकार छोटा, प्रदेश में बनेगी बीजेपी की सरकार, भाजपा का दावा - saroj pandey on exit polls
Arun Sao On Exit Polls छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया. राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त दिलाने वाले एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि एग्जिट पोल का आकार सीमित है. कांग्रेस की सरकार यहां से जाने वाली है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की ही सरकार बनेगी.
अरुण साव ने कहा कि "मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं. हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से बातचीत की. उस आधार पर कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ की सत्ता में आएगी."
छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से परेशान: बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी भ्रष्टाचार, लूट, नशा और धोखाधड़ी का प्रतीक है. छत्तीसगढ़ के जनता कांग्रेस के पिछले 5 साल के काम से निराश है. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को धोखा दिया है.
तीन राज्यों में बन रही भाजपा की सरकार:राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने भी छत्तीसगढ़ एक्जिट पोल से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि "जिन राज्यों में भाजपा पहले से है वहां दोबारा सरकार बन रही है. जहां भाजपा सरकार में नहीं है वहां भी भाजपा की ही सरकार बनेगी. सरोज पांडे ने दावा किया कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है.
एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बढ़त: एबीपी सी-वोटर की भविष्यवाणियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 41-53 सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 36-48 सीटें और अन्य को 0-4 सीटें मिलने की संभावना है.
3 दिसंबर को मतगणना: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को चुनाव हुआ. 3 दिसंबर को मतगणना होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 का चुनाव रिजल्ट का पल पल का अपडेट देखने के लिए ETV भारत देखिए.