छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh भाजपा विधायकों की पीएम मोदी से मुलाकात टली, दौरे से पहले विकास उपाध्याय ने 14 विधायकों को भेजी चिट्ठी

By

Published : Apr 4, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 1:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक बुधवार को पीएम मोदी से मिलने दिल्ली जाने वाले थे लेकिन अब ये दौरा टल गया है. भाजपा विधायकों के दौरे को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव से पहले कई भाजपा विधायकों के टिकट काटे जाएंगे. यही बताने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी 14 भाजपा विधायकों को चिट्ठी लिखकर जनता की भलाई में कदम उठाने को लेकर पीएम से चर्चा करने की मांग की. vikas upadhyay wrote letter to bjp mla

Chhattisgarh BJP MLA meet with pm
विकास उपाध्याय

विकास उपाध्याय

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 14 भाजपा विधायकों का दिल्ली दौरा फिलहाल टल गया है. 5 अप्रैल को ये सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी की व्यस्तता का हवाला देते हुए फिलहाल मुलाकात नहीं हो पाने की सूचना नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को फोन कर दी. पीएमओ की तरफ से तारीख तय होने पर सूचना देने की बात कहीं गई है.

विकास उपाध्याय ने 14 भाजपा विधायकों को लिखा पत्र: भाजपा विधायकों के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस लगातार चुटकी ले रही है. सीएम भूपेश बघेल ने इसे चुनावी टूर बताया था. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कई भाजपा विधायकों के टिकट कटने का भविष्यवाणी कर दी. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सभी 14 भाजपा विधायकों को उनके दिल्ली दौरे को लेकर पत्र लिखा है. पत्र में जनता को पहले मिल रही सुविधाओं को बहाल करने की मांग विकास उपाध्याय ने की है. चिट्ठी में पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम कम करने, दवाओं पर की गई 12 प्रतिशत की वृद्धि वापस लेने, दूध के दाम करने सहित महंगाई पर लगाम लगाने का आग्रह संसदीय सचिव ने किया है.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल और बिहार में हुड़दंग करा रही है बीजेपी- सीएम भूपेश बघेल

पत्र के प्रमुख बिंदु...

1. छत्तीसगढ़ में बंद की गई ट्रेनें फिर से शुरू हो. सीनियर सिटीजन के टिकट दर में रियायत फिर से चालू करें. प्लेटफॉर्म टिकट दर में रियायत बरतें, देरी से चलने वाली ट्रेनों का संचालन समय पर हो. वंदे भारत ट्रेन का किराया काफी ज्यादा है. उसे कम किया जाए.
2. रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल सहित दूसरी जरूरी चीजों के दाम कम करे.
3. 2000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.1 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है. उसे बंद किया जाए. उसे न लिया जाये
4. अप्रैल से लगभग 800 दवाईयों पर 12 प्रतिशत मूल्यों की वृद्धि की गई है. उसे कम करे.
5. दूध के मूल्य में 2 से 3 रुपये बढ़ाये गए हैं. टोल टैक्स का रेट ना बढ़ाए.

Last Updated : Apr 4, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details