रायपुर: बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हिंसा खिलाफ बुधवार को देशव्यापी धरना आंदोलन किया है. छत्तीसगढ़ भाजपा और मोर्चा-प्रकोष्ठों के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है. छत्तीसगढ़ की भाजपा टीएमसी के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घर के बाहर धरने पर बैठे.
यहां वेंटिलेटर का सपोर्ट मरीज को भले न मिले, सियासत को तो भरपूर मिल रहा है !
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक अंधारे अपने निवास बगिया में धरने पर बैठे.
- पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के निवास पर उनके साथ संगठन महामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और पूर्व मंत्री राजेश मूणत धरने पर बैठे.
- नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अपने निवास बिल्हा में और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल अपने निवास पर धरना पर बैठे.
- पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर सहित भाजपा के सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपने-अपने निवास के बाहर धरना दिया.