बीजेपी के कई नेता दिल्ली हुए रवाना रायपुर: दिल्ली रवाना होने से पहले बीजेपी नेताओं ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. Chhattisgarh BJP leaders left for Delhi पूर्व मंत्री राजेश मूणत Former Minister Rajesh Munat ने कहा कि "भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, भाजपा पार्षद दल, नेता प्रतिपक्ष से लेकर उप नेता, सभी सीनियर पार्षद दिल्ली जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो पैसा रायपुर को दिया गया था उन योजनाओं को परिवर्तित कर यह राशि दूसरी जगह खर्च की जा रही है. ऐसे काम किए जा रहे हैं जिसकी जरूरत नहीं है यहां तक कि वार्ड के पार्षदों को भी उनके वार्ड में हो रहे काम की जानकारी नहीं है. नियमों के खिलाफ स्मार्ट सिटी का काम किया जा रहा है. यह बात संज्ञान में आने के बाद लगातार भाजपा पार्षद इस मामले को उठा रहे हैं."
यह भी पढ़ें:Raipur Railway Scam: वैगन रिपेयर शाप में करोड़ों रुपयों का गबन, 5 हिरासत में
उन्होंने कहा कि "अब पूरे मामले को लेकर पार्षद दल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे और इन सारे विषयों की जानकारी देंगे. जिससे जो पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है उसका दुरुपयोग किया गया है. उसकी जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इससे भविष्य में जनता के हित में काम किया जा सके और पैसे का दुरुपयोग करने वालों को सजा मिले."
जुकेशन हब में हो रहे चौपाटी निर्माण का मामला पहुंचा दिल्ली:रायपुर में एजुकेशन हब में हो रहे चौपाटी निर्माण का मामला अब दिल्ली पहुंच गया है. भाजपा रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्र सरकार से करने जा रही है. जिसके लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत, सांसद सरोज पांडेय और सांसद सुनील सोनी दिल्ली रवाना हुए है. उनके साथ रायपुर शहर के सभी भाजपा पार्षद भी दिल्ली गए है. ये सभी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात करके स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में हो रहे भ्रष्टाचार सम्बंधी दस्तावेज सौंपेंगे.