छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के बस की बात नहीं, ईडी के जरिए लड़ना चाहते हैं चुनाव: भूपेश बघेल - सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर आरोप

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी की कार्रवाई और भारत सरकार के विज्ञापन को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भूपेश बघेल ने यह तक कहा कि ''छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ईडी सक्रिय है. केंद्र के लोगों को पता है कि छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं के बस की बात नहीं है. यही वजह है कि ईडी के जरिए चुनाव लड़ना चाहते हैं.''

Bhupesh Baghel targets bjp
भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Apr 8, 2023, 2:31 PM IST

भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने भारत सरकार के विज्ञापन पर भाजपा को घेरा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि आज फिर से भारत सरकार का विज्ञापन आया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि जगदलपुर एयरपोर्ट शुरू किया गया था. प्रधानमंत्री ने उद्घाटन किया था लेकिन बंद हो गया. सीएम बघेल ने कहा कि जब से मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर नाम देकर दोबारा शुरू किया, तभी से लगातार हैदराबाद और रायपुर के लिए हवाई उड़ान शुरू की गई. विशाखापट्टनम की मांग की गई है. बिलासपुर एयरपोर्ट भी हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ लेकिन बिलासपुर इंदौर फ्लाइट बंद हो गई. इसे दोबारा शुरू किया जाना चाहिए.

कांग्रेस के कार्यकाल में विद्युतीकरण: सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक ''सौभाग्य योजना के जरिए साल 2017-18 में एक लाख 60 हजार घरों तक बिजली पहुंचाई गई. दिसंबर 2018 से अबतक 5 लाख 4 हजार 808 घरों में बिजली पहुंचाई गई यानी कांग्रेस के कार्यकाल में ज्यादा विद्युतीकरण हुआ है.''

2015-16 में सड़क बनाने के लिए बजट व्यय राशि 924 करोड़ थी. 2016-17 में 742 करोड़ 2017-18 में 615 करोड़ जबकि 2018-19 में 1339 करोड़ 2019-20 में 983 करोड़ 2020-21 में 1558 करोड़ 2021-22 में 1613 करोड़ 2022-23 965 करोड़ बजट व्यय राशि है. 2021-22 में हमारा सबसे अच्छा प्रदर्शन था. हमें केंद्र सरकार से 271 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भी मिली थी. हमारे कार्यकाल में ज्यादा अच्छा काम हुआ है.

यह भी पढ़ें: liquor ban Chhattisgarh भूपेश बघेल ने साफ कर दिया कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी नहीं होगी : रमन सिंह

श्रेय लेने में जुटी भाजपा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''हमारे कार्यकाल की उपलब्धि का श्रेय भारत सरकार लेना चाह रही है. भाजपा लगातार यह कह रही है कि छत्तीसगढ़ में कोई काम नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में आवास के लिए 1 अप्रैल से सर्वे शुरू हुआ है. 11 लाख घर यानी दस फीसदी से ज्यादा घरों में महज 9 दिन में सर्वे हो चुका है. बहुत जल्दी यह सर्वे पूरा होगा. बेरोजगारी भत्ते के लिए भी हजारों लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. लोगों को इसका लाभ भी मिलने लगा है. कोरोनाकाल में छत्तीसगढ़ में नवाचार हुआ. गलियों में बैठकर पढ़ाया गया, मोटरसाइकिल वाले गुरूजी, बुलटु के बोल जैसे नवाचार से छत्तीसगढ़ में अच्छा परफार्मेंस रहा. शिक्षकों ने अच्छा काम किया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details