रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के बाद अब गांव-गांव जाकर सेवा और संकल्प अभियान चला रही है. इस दौरान तमाम कार्यकर्ता 5000 गांव में पहुंचकर लोगों से रूबरू होंगे. जानकार कह रहे हैं कि कहीं न कहीं प्रदेश बीजेपी केंद्र सरकार को प्रचार-प्रसार छत्तीसगढ़ के गांवों में ठीक से नहीं कर पाई. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की ये भी एक बड़ी वजह हो सकती है. अब पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और सरकार की योजनाओं को पहुंचाने पर जोर दे रहे हैं.
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. 6 मंत्रियों ने एक साथ मीडिया से मुखातिब होते हुए मोदी सरकार के 7 साल पूरे पर जमकर आरोप लगाए हैं. यही नहीं सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि 'पीएम मोदी अब तक के सबसे असफल प्रधानमंत्री हैं. 7 साल से लगातार जुमलेबाजी की जा रही है. देश में लाखों मौत का जिम्मेदार कौन है ? यह सभी जान चुके हैं. यही नहीं उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को लेकर भी जमकर आरोप लगाए हैं'.
'देश न बिकने दूंगा का नारा लगाते थे, यहां हर रोज कुछ न कुछ बिक रहा है'
बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरा
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव कहते हैं कि 'छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सरकार के ढाई वर्ष का अनुभव रहा है. उन्होंने विश्वास खो दिया है. छत्तीसगढ़ में ढाई साल की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. अपनी नाकामी छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर भी बेवजह आरोप लगा रहे हैं. चाहे वह युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के बात हो या रोजगार देने की बात हो. भूपेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकने और वैक्सीनेशन के मामले में भी फेल हो चुकी है'.