रायपुर:om mathur chhattisgarh visitछत्तीसगढ़ के भाजपा प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. माथुर ने कहा कि "पिछली बातों को ध्यान ना देते हुए मैं अगले टारगेट पर ध्यान दे रहा हूं. पार्टी इस मूड में है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता वापसी होगी."
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कोई चुनौती नहीं राहुल प्रियंका और सोनिया गांधी पर साधा निशाना: माथुर ने कहा " 70 और 75 साल बाद कांग्रेस को राम, मंदिर जाने, जनेऊ पहनने की याद आई. अच्छी बात है. लेकिन जनता पर 70 साल तक एकछत्र एक परिवार ने राज किया उस समय मंदिर देश का स्वाभिमान क्यों नही जागा. पिछले चुनाव में भाई बहन और मां ने खूब मंदिरों के चक्कर काटे लेकिन जनता यह सब समझ चुकी है."
माथुर ने उत्तर प्रदेश का दिया उदाहरण: माथुर ने कहा "जिस तरह प्रदेश का जानबूझकर वायुमंडल बनाया गया है. लूट मचा रखी गई है. नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है. यह प्रमाणित चीजें भी बताए जा सकती हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ कोई चुनौती नहीं है. उत्तर प्रदेश में प्रभारी था. उस समय मेरे पास 47 सीट थी. उस समय जब हमने पहली बार ढाई सौ पार, 300 पार किया तब भी आपके यही सवाल थे. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. मोदी जी ने जो 8 वर्षों में काम किया. हर घर तक जो चीजें पहुंचाई है. हर घर की चिंता की है. उन सभी बातों को लेकर कार्यकर्ताओं को सजग किया. इसलिए मैं इसे चुनौती नहीं मानता."
केंद्रीय एजेंसी की कारवाई पर माथुर बोले: "कांग्रेस इस मामले को लेकर स्वयं सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं जाती. यह खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने वाली बात है. कांग्रेस भूल गई क्या सीटिंग मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को घंटों एसआईटी ने इन्वेस्टिगेशन किया. गृहमंत्री को बकायदा अरेस्ट किया गया. हम जो प्रभारी के नाते काम कर रहे थे. हम से पूछताछ की गई. हमने तो उस दौरान कोई प्रदर्शन नहीं किया. वह कांस्टिट्यूशनल एजेंसी है. उन्हें अपना काम करते रहने देना चाहिए."
भाजपा से सीएम चेहरे पर माथुर ने कहा:"मैं 9 प्रदेशों का प्रभारी रहा हूं. यह कोई परिवार की पार्टी नहीं है. यह पार्टी वह नहीं है जो अपने राष्ट्रीय नेता के मंच पर पेपर फाड़ दे. हमारी पार्टी निर्णय करती है. वह चेहरा तय करती है. ऐसे में कई प्रदेश रहे है.जहां बिना चेहरे के चुनाव लडा गया."
धर्मांतरण के मुद्दे पर बरसे माथुर : माथुर ने कहा कि "कांग्रेस उन्हें डायरेक्ट चुनाव में नहीं हरा सकती. इसलिए कांग्रेसी इस प्रकार के तत्व का उपयोग कर रही है. लगातार कांग्रेस शासित प्रदेशों में ऐसी घटनाएं हो रही है. प्रधानमंत्री ने पिछले 8 वर्षों में पूरे देश की राजनीति को टर्न ऑन किया है. जो राजनीति अब तक क्षेत्रवाद और व्यक्ति के आधार पर थी. उस राजनीति को मोदी विकासवाद की ओर ले गए. उसी का परिणाम आपको धीरे-धीरे हर स्टेट में दिख रहा है."
सीएम बघेल के चुनौती वाले बयान पर ओम माथुर ने कहा: "यहां कोई चुनौती नहीं है. सरकार ने इस प्रदेश में लूट मचा रखी है. उत्तरप्रदेश का मैं प्रभारी था उस समय सिर्फ 44 सीट थी. बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. अभी भी मैं कह रहा हूं कोई चुनौती नहीं है." आदिवासी आरक्षण पर बोलते हुए ओम माथुर ने कहा कि "कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से यह कर रही है. मामला कोर्ट का है. कांग्रेस का अधिकार है. हमारे बारे में कुछ भी कहने का, लेकिन आने वाले समय में जनता सब बताएगी."
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होगा ड्रोन का उत्पादन, दिल्ली के बिजनेस समिट में MOU साइन
बीजेपी में हर कार्यकर्ता को मौका मिलता है: ओम माथुर ने कहा कि "बीजेपी ऐसी पार्टी है कि यहां हर कार्यकर्ता को मौका मिलता है "हमने हर जगह युवाओं को मौका दिया है. यहां भी यह प्रयोग लागू होगा. कोई भी अपने आप को प्रत्याशी समझकर काम न करे. विभिन्न संगठनों से व्यक्तिगत चर्चा हुई है. पिछले 2 दिन से लगातार बैठकें हो रही है. रिपोर्ट लिया गया है. आगामी कार्ययोजना को रखा गया है. यह संगठनात्मक प्रवास था."