रायपुर:छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता विपिन मिश्रा के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हो रहे आंदोलन में शामिल होने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस मामले को लेकर NIA को पत्र सौंपकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
बीजेपी का आरोप जामिया में हो रहे छात्रों के आंदोलन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नेता शामिल - congress leader of chhattisgarh involved in jamia mila\
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हो रहे आंदोलन में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता के शामिल होने की खबर है, जिसे लेकर बीजेपी ने NIA को पत्र सौंपकर पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
रायपुर स्थित NIA दफ्तर जाकर भाजपा ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि, 'पूरे देश में माहौल बिगाड़ने और दंगा की स्थिति बनाने की कोशिश हो रही है. विश्वविद्यालय के छात्रों का आंदोलन बताते हुए कांग्रेस के नेता उसमें शामिल हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस का महासचिव और प्रवक्ता विपिन मिश्रा का जामिया से कोई वास्ता नहीं है, पर वो खुद को छात्र बता रहा हैं.'
उन्होंने कहा कि, 'इन्हीं जामिया के छात्रों पर आरोप लगा कि, उन्होंने बसें जलाईं. दरअसल यह षड़यंत्र हैं और इसकी जांच उच्च स्तरीय एजेंसी ही कर सकती है, क्योंकि अब तक मौजुद प्रमाण यह बताते हैं कि यह किसी व्यक्ति या समूह नहीं बल्कि संस्थागत प्रायोजित है.'