छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव : भाजपा चुनाव समिति की बैठक में लच्छुराम के नाम पर बनी सहमति : सूत्र - Election Committee Meeting

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी के नाम को लेकर बैठक की है, जिसमें सूत्रों के मुताबिक लच्छुराम कश्यप के नाम पर सहमति बनीं है.

भाजपा चुनाव समिति की बैठक

By

Published : Sep 27, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:30 PM IST

रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर शुक्रवार को चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कई नामों पर चर्चा हुई है. इसमें लच्छुराम कश्यप के नाम पर सहमति की बात निकलकर सामने आ रही है. बैठक में नाम तय होने के बाद इसे केन्द्रीय नेतृत्व के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतिम मुहर लगाएंगे. इसके बाद आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव

पढ़ें: रमन का निर्वाचन आयोग पर आरोप, कहा- कलेक्टर ने निभाया कांग्रेस जिलाध्यक्ष का रोल

बता दें कि लच्छूराम ने आज यानी शुक्रवार को अपना नामांकन फार्म भी खरीद लिया है. फिलहाल पार्टी की ओर से अधिकारिक घोषणा का सभी को इंतजार है. भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में वैसे, तो कई मुद्दों पर चर्चा हुई पर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर विशेष चर्चा की गई.

भाजपा का कार्यकर्ता हर परिस्थितियों में तैयार

मामले में रमन सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर परिस्थितियों में तैयार रहता है. हमारे सामने परिस्थितियां जो हैं, उससे हमें जमकर मुकाबला करेंगे. यह तय है कि जीत अंततः हमारी ही होगी. पूरे प्रदेश में प्रशासनिक तंत्र कांग्रेस के सहयोगी के तौर पर कार्य कर रहा है, जिससे हम सब को हर मोर्चे पर लड़ना होगा. उन्होंने कहा कि पराक्रमी कार्यकर्ता कभी परास्त नहीं होते हैं. वे हमेशा हौसलों के साथ खड़ा रहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई नेता मौजूद

बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, मोर्चा प्रकोष्ठ प्रभारी रामप्रताप सिंह, अशोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री सुभाऊराम कश्यप, पूर्व मंत्री पुन्नुलाल मोहले, विधायक नारायण चंदेल, पूजा विधानी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details