रायपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल सहित लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी, संचालक और जिलाध्यक्ष शामिल हुए.
बीजेपी प्रत्याशियों को पार्टी का निर्देश, जब तक पूरे नतीजे नहीं आए न मनाएं जश्न - counting preparation
राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से मतगणना की तैयारियों में जुट गए हैं. इस कड़ी में भाजपा ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है. इसी के साथ उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है. बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है.
प्रत्याशी और संचालकों को सख्त निर्देश
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मतगणना पर नजर रखी जाएगी और काउंटिंग में गड़बड़ियां न हो इसे लेकर सतर्कता बरती जाएगी. बैठक में सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है कि वो जब तक पूरे नतीजे नहीं आ जाएं, तब तक कोई जुलूस या जश्न ना निकालें. साथ ही दिल्ली जाने के लिए भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
भूपेश सरकार पर रमन का निशाना
रमन सिंह ने आगे कहा कि पूरा देश नतीजों का इंतजार कर रहा है. मोदी, अमित शाह ने राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है, बीजेपी अपने दम पर सरकार बना रही है. इसी के साथ उन्होंने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार से जनता का 4 महीने में भ्रम टूट गया है. बिजली की कटौती देखकर लगता है 15 साल पहले का युग आ गया है.