रायपुर:मुंगेली के लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. साव ने कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. कांग्रेस पर अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि, "पीएससी घोटाले की आंच उन लोगों तक पहुंचेगी जिन्होंने अपने लोगों को अफसर बना दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है. बीजेपी को इस बार जनता के हर वर्ग का साथ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के दोनों चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है. साफ है कि बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है. जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को भी इस बार करारा जवाब देगी."
अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का किया दावा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनने वाली है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ पड़ेगा. हम हर महिला के खाते में 1 हजार रुपया हर महीना जमा करेंगे.