छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ चुनाव में किया जीत का दावा, कांग्रेस सरकार पर लगाया कुशासन का आरोप - Big claim of BJP state president Arun Sao

Chhattisgarh BJP chief Arun Sao छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दावा किया कि अगली सरकार बीजेपी की बनने जा रही है. साव ने कहा कि जनता ने इस बार वोट कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए किया है. सरकार बनते ही पीएससी घोटालों की जांच शुरु हो जाएगी.

Big claim of BJP state president Arun Sao
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का बड़ा दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 21, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 10:59 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव

रायपुर:मुंगेली के लोरमी से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया. साव ने कहा कि जैसे ही बीजेपी की सरकार बनेगी विवाहित महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. कांग्रेस पर अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि, "पीएससी घोटाले की आंच उन लोगों तक पहुंचेगी जिन्होंने अपने लोगों को अफसर बना दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त है. बीजेपी को इस बार जनता के हर वर्ग का साथ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के दोनों चरणों में जिस तरह से मतदान हुआ है. साफ है कि बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही है. जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को भी इस बार करारा जवाब देगी."

अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत का किया दावा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 3 दिसंबर को बीजेपी की सरकार बनने वाली है. जैसे ही हमारी सरकार बनेगी प्रदेश विकास के रास्ते पर दौड़ पड़ेगा. हम हर महिला के खाते में 1 हजार रुपया हर महीना जमा करेंगे.

"किसानों का जो बोनस का पैसा लंबित है सरकार बनने पर उसे जल्दी जारी करेंगे. पहले चरण में 7 नवंबर को जो मतदान हुआ उसमें भी जनता ने बीजेपी के लिए जमकर वोट किया. पहले चरण की 20 सीटों में से बीजेपी को 16 से से 17 सीटें मिलेगी. खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि हमें दोनों चरणों को मिलाकर 50 से 55 सीटें मिलेंगी": अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव के बाद डेली रूटीन में लौटे नेताजी, खेती बाड़ी और दूसरे काम में दिखा रहे दम
झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म, कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज
सीजी इलेक्शन एनालिसिस, सरगुजा संभाग में कांटे का मुकाबला, क्या कांग्रेस के किले में लगेगी सेंध ?

अब नतीजों का इंतजार: छत्तीसगढ़ समेत सभी पांच राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है. वोटों की गिनती और नतीजों से पहले दोनों ही दल जीत के अपने अपने दावे कर रहे हैं. जीत किसकी झोली में जाएगा ये तो ईवीएम खुलने के बाद पता चलेगा. उससे पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जिस तरह से अपने दावे कर रहे हैं उससे ये तय है कि मुकाबला जोरदार है.

Last Updated : Nov 21, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details