छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में 43 नए चेहरों को बीजेपी ने दिया मौका, अरुण साव ने कहा, 5 सीटों पर जल्द होगी घोषणा - आचार संहिता लागू

Chhattisgarh BJP Candidates List: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 43 नए चेहरों को मौका दिया है.

Arun Sao BJP State President
अरुण साव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 8:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसके पहले बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी.

अरुण साव ने किया प्रदेश में जीत का दावा:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रत्याशी लिस्ट को लेकर कहा कि बीजेपी ने 90 विधानसभा में से 85 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 5 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही पार्टी कर देगी. प्रदेश अध्यक्ष ने साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत का दावा किया है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की बात भी कही है.

बीजेपी ने 90 में से 85 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. 85 विधानसभा सीटों में आदिवासी समाज से 30 प्रत्याशी, अनुसूचित जाति से 10 प्रत्याशी, अन्य पिछड़ा वर्ग से 31 प्रत्याशी और 14 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इस 85 प्रत्याशी में से 34 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम और युवा है. इसके साथ ही पार्टी के अनुभवी और दिग्गज नेताओं को भी इस बार भाजपा ने चुनाव के मैदान में उतारा है. -अरुण साव, अध्यक्ष, बीजेपी प्रदेश

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा, दो चरणों में होगी वोटिंग
CG BJP Candidates Second List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 64 सीटों पर बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 15 पूर्व मंत्रियों सहित 3 सांसदों को टिकट, 5 सीटों पर मंथन जारी
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

43 नए चेहरे को पार्टी ने दिया मौका: साव ने बताया कि इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 43 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में से 85 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जल्द ही पार्टी की ओर से अन्य 5 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details