छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने रतन दुबे की हत्या को बताया टारगेट किलिंग, कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

Chhattisgarh BJP Accused Congress नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या का मामला गरमाया हुआ हैं. बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बदत्तर ब ताते हुए राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. CG Election 2023

BJP Accused Congress of target killing
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 5, 2023, 10:09 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में हाल ही में भाजपा नेता रतन दुबे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं द्वारा शोक संदेश जारी किया जा रहा है. बीजेपी इस घटना को टारगेट किलिंग भी बता रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी रतन दुबे की हत्या पर शोक संदेश जारी किया. अपने वीडियो संदेश में माथुर ने छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बदत्तर बताया है.

"राज्य सरकार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदत्तर":ओम माथुर ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर क्षेत्र में विधानसभा के प्रभारी और बीजेपी जिले उपाध्यक्ष रतन दुबे इंटीरियर गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. उस समय नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया. शरीर के टुकड़े कर निर्मम हत्या की. उन्होंने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील किया कि वह इस हत्या का बदला अवश्य लें. उन्होंने पूरे बीजेपी को पीड़ित परिवार के साथ होने की बात कही.

"मेरी अपील है सभी कार्यकर्ता बंधुओं से की इन सब चीजों का मुकाबला करते हुए वह चुनाव में डटे रहें. निश्चित रूप से हम आगे जाकर अपनी सरकार बनाएंगे और यह जो नक्सलवाद की समस्या है, उसे संपूर्ण रूप से समाप्त करेंगे." - ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़

टारगेट किलिंग को लेकर साधा निशाना: ओम माथुर ने बीजेपी नेता की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नक्सलवादी इस समय हताशा में है. उन्हें लग रहा है अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो शायद हम नहीं रह पाएंगे. इसलिए वह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह टारगेट किलिंग वह निरंतर करते जा रहे हैं. मुझे लगता है राज्य सरकार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एकदम बद से बदतर होती जा रही है."

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, पीएम मोदी समेत दिग्गज राजनेता आज करेंगे धुआंधार प्रचार
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा पहुंची इलेक्शन टीम
बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र, नारायणपुर में बीजेपी नेता की हत्या से फिर टारगेट किलिंग का मुद्दा गरमाया


टारगेट किलिंग आरोप पर कांग्रेस का पलटवार: टारगेट किलिंग के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, "ओम माथुर को झूठ बोलने की बीमारी है. आज प्रदेश में आचार संहिताओं लगी हुई है. जहां पर केंद्रीय बल के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं. नारायणपुर में हुई घटना बहुत ही संवेदनशील है, जिसका दुख कांग्रेस पार्टी को भी है. भारतीय जनता पार्टी के ओम माथुर या अन्य नेता, जो इसे टारगेट किलिंग कह रहे हैं, वह पहले यह बताएं कि झीरम घाटी में हुई कांग्रेस नेताओं की हत्या का आरोपी कौन है. आखिर वह हत्याकांड किसने कराया था.

"भाजपा के पुरानी रणनीति है कि वह लाशों पर राजनीति करती है. हत्या का षड्यंत्र रचकर लोगों से सहानुभूति लेकर वोट मांगती है. मेरी राज्य निर्वाचन आयोग से अपील है कि इस घटना की जांच गंभीरता से कराएं और इस घटना में शामिल सभी षड्यंत्रकारी नेताओं को जल्द से जल्द सजा दें." - धनंजय सिंह ठाकुर, वरिष्ठ प्रवक्ता, कांग्रेस

गौरतलब है कि इस घटना को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने टारगेट किलिंग का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था, "राज्य सरकार सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा के पदाधिकारी को चिन्हित करके हत्या करवाने का काम कर रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. लोगों की सुरक्षा यह सरकार नहीं कर पा रही है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 7 नवंबर को मतदान होने हैं. पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर वोटिंग होगी. जिनमें कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details