रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में हाल ही में भाजपा नेता रतन दुबे की नक्सलियों ने बेरहमी से हत्या कर दी. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं द्वारा शोक संदेश जारी किया जा रहा है. बीजेपी इस घटना को टारगेट किलिंग भी बता रही है. इस बीच बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी रतन दुबे की हत्या पर शोक संदेश जारी किया. अपने वीडियो संदेश में माथुर ने छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बदत्तर बताया है.
"राज्य सरकार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदत्तर":ओम माथुर ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर क्षेत्र में विधानसभा के प्रभारी और बीजेपी जिले उपाध्यक्ष रतन दुबे इंटीरियर गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. उस समय नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से उन पर हमला किया. शरीर के टुकड़े कर निर्मम हत्या की. उन्होंने सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से अपील किया कि वह इस हत्या का बदला अवश्य लें. उन्होंने पूरे बीजेपी को पीड़ित परिवार के साथ होने की बात कही.
"मेरी अपील है सभी कार्यकर्ता बंधुओं से की इन सब चीजों का मुकाबला करते हुए वह चुनाव में डटे रहें. निश्चित रूप से हम आगे जाकर अपनी सरकार बनाएंगे और यह जो नक्सलवाद की समस्या है, उसे संपूर्ण रूप से समाप्त करेंगे." - ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
टारगेट किलिंग को लेकर साधा निशाना: ओम माथुर ने बीजेपी नेता की हत्या को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि नक्सलवादी इस समय हताशा में है. उन्हें लग रहा है अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तो शायद हम नहीं रह पाएंगे. इसलिए वह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह टारगेट किलिंग वह निरंतर करते जा रहे हैं. मुझे लगता है राज्य सरकार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एकदम बद से बदतर होती जा रही है."