छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर फिर राजनीति, बीजेपी की चेतावनी-नहीं लगी रोक तो बिगड़ जाएगी कानून व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण के मुद्दे पर (conversion in chhattisgarh) राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर फिर से शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता मामले को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी कांग्रेस के नेता अभी भी धर्मान्तरण को प्रदेश का मुद्दा नहीं मानते. हाल ही में जशपुर क्षेत्र में पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. Click Here
शिव महिमा : भगवान शिव को कब्जा हटाने के नोटिस मामले में पूर्व तहसीलदार और कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज
9 मार्च को तहसीलदार ने सरकारी जमीन और तालाब पर अवैध निर्माण के मामले में दर्जन भर लोगों को नोटिस जारी किया था. इसमें शिव मंदिर के स्वामी भगवान भोलेनाथ को भी नोटिस दिया गया था. इस मामले में प्रभारी तहसीलदार गगन शर्मा ने संशोधित कर फिर से कारण बताओ नोटिस जारी किया है. Click Here
सीएम भूपेश बघेल ने ली गृह विभाग की समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था पर किया मंथन, विपक्ष ने गृहमंत्री को बताया फेल
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली है. इस मीटिंग में सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर को और दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. सीएम के गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेने पर विपक्ष ने बघेल सरकार पर हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस गृह मंत्री का फेल होना बताया है. Click Here
रायपुर NIT स्कॉलर्स टीम ने बनाई सोलर गन्ना जूस मशीन, चाहें तो जूस निकालें या चलाएं पंखा-लाइट
गर्मी के मौसम में तेज धूप में निकले लोग राहत के लिए जूस पीते हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक और डीजल की खपत के कारण दिन-ब-दिन जूस की कीमत में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर बाहर कोई जूस पीते भी हैं तो उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में रायपुर एनआईटी के प्रोफेसर और स्कॉलर्स ने सोलर एनर्जी से चलने वाली गन्ना जूस मशीन का अविष्कार किया है. Click Here
जल शक्ति संरक्षण कार्य : सूरजपुर के छिंदीया को पूर्वी क्षेत्र श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को तीसरे राष्ट्रीय जल पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया. यह सम्मान समारोह कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन में हुआ. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदीया विकासखंड रामानुजनगर को वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत पूर्वी क्षेत्र की श्रेणी में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान किया गया.Click Here