रायपुर में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पदोन्नत अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के पदोन्नत (आरक्षक से प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक ) कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम(Training given to promoted officers) रक्षित केंद्र रायपुर (Rakshit kendra Raipur) में आयोजित किया गया. जिसमें प्रशिक्षण के दौरान पीटी परेड के साथ ही पुलिस रेगुलेशन, कानून, आईपीसी, सीआरपीसी विषयों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.Click Here
Shortage of Gunny Bags in Chhattisgarh: बारदानों की कमी पर भूपेश-रमन आमने-सामने
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हो चुकी है. लेकिन बारदानों की कमी (shortage of gunny bags in Chhattisgarh) बनी हुई है. भूपेश बघेल ने बारदानों की कमी का ठीकरा (Bhupesh Baghel Statement on shortage of gunny bags) केंद्र सरकार पर फोड़ दिया है. भाजपा ने भी पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर प्रदेश में धान खरीदी की व्यवस्था खत्म करने का आरोप लगाया और उन्हें छत्तीसगढ़ का असफल सीएम बताया.Click Here
Gabbar Dog Scott की मदद से पुलिस ने बैंक में सेंधमारी करने वाले आरोपितों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपड़ा मार्केट के पास 29 नवंबर को केनरा बैंक में आधी रात को सेंधमारी कर बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया था. जिसकी लिखित शिकायत कैनरा बैंक के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने कुम्हारी थाने में दर्ज कराई थी. घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस के आला अधिकारी समेत डॉग स्कॉट भी घटनास्थल पर पहुंचा.Click Here
सफाई व्यवस्था पर सालाना 8 करोड़ का खर्चा, फिर भी कचरे के ढेर पर है गार्बेज फ्री सिटी कोरबा
छत्तीसगढ़ का कोरबा प्रदेश का ऐसा इकलौता नगर निगम है, जिसके पास विकास कार्यों के साथ साफाई-व्यवस्था के लिए फंड भी आता है.साफ- सफाई के लिए राज्य सरकार के फंड के अलावा एनटीपीसी, एसईसीएल, सीएसईबी और बालको जैसे सार्वजनिक उपक्रमों का फंड और संसाधन भी मौजूद है. इतने विकल्पों के बावजूद यहां सफाई का काम नहीं हो रहा है. कुछ वार्ड तो कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं कि यहां सफाई कार्य कौन कराएगा? निगम अपने फण्ड से सफाई कार्यों के लिए सालाना 8 करोड़ रुपये खर्च करता है. बावजूद इसके सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट रही है. टीपी नगर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में निगम का जोन कार्यालय संचालित है. लेकिन ठीक इसके पीछे अघोषित डंपिंग यार्ड बना दिया गया है. जहां कचरे का अंबार लगा हुआ ( Garbage piled up in Korba) है. जबकि एसईसीएल की कालोनियों में एसईसीएल की ओर से सफाई व्यवस्था का ठेका समाप्त हो चुका है, अब यहां नालियां भी गंदगी से बजबजा रही हैं. ऐसी परिस्थितियों में नगर निगम को गार्बेज फ्री सिटी का अवार्ड दिया जाना, व्यवस्थाओं पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहा है. Click Here
Chhattisgarh municipal elections 2021: भैरमगढ़ नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी कांग्रेस प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) में पर्चे दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन दिसम्बर है. गुरुवार को नगर पंचायत भैरमगढ़ (Nagar Panchayat Bhairamgarh) के सभी पंद्रह वार्डों में कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए (Congress leaders filed nomination in Bijapur). नामांकन दाखिल के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर की प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत बीजापुर के अध्यक्ष शंकर कुड़ियम एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय सिंह मौजूद थे.Click Here