One Year Of Farmers Movement: किसानों ने मोदी सरकार से एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग की
किसान आंदोलन के एक साल पूरे (One Year Of Farmers Movement) हो चुके हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के रायपुर में किसानों ने एक विशाल रैली (Farmers held a huge rally in Raipur) निकाली. इस रैली में किसानों के हाथ में तीर कमान था. रैली के बाद इंडोर स्टेडियम में एक सभा (Meeting held at Indoor Stadium after rally) की गई. किसानों ने इस मौके पर एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग मोदी सरकार से की. click here
one year of farmers movement: किसानों के आंदोलन के एक साल पूरे होने पर रायपुर में ट्रैक्टर रैली
किसान आंदोलन के 1 साल पूरे (one year of farmers movement) होने पर हजारों कृषक इनडोर स्टेडियम पहुंचे. अब एमएसपी पर गारंटी कानून (Guarantee Act on MSP) बनाने की मांग किसान मोदी सरकार से कर रहे हैं.click here
इंदिरा गांधी की योजना का किया गया कॉपी, केंद्र सरकार नहीं दे रही है करोड़ों की रॉयल्टीः सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार (central government) ने जिस पीएम आवास का ईजाद किया, वह पहले से इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के नाम से थी. उन्होंने सरकार पर कोरोड़ों की रॉयल्टी (royalty of crores) नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपरित राज्य सरकार के उपर ही तोहमत मढ़ा जा रहा है.click here
Environmental protection में Chhattisgarh ने हासिल किया पहला स्थान, प्रदूषण के स्तर में आई कमी
छत्तीसगढ़ ने प्रदूषण के खिलाफ जंग (fight against pollution) में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. पर्यावरण सुधार की दिशा में छत्तीसगढ़ पहले पायदान (Chhattisgarh is the first step towards environmental improvement) पर है. यहां वायु और जल प्रदूषण को रोकने के लिए अहम कदम उठाए गए हैं.click here
बघेल सरकार की अनोखी पहलः स्कूलों में संविधान संबंधित जानकारियों को शिक्षा से जोड़ कर बच्चों को कर रही प्रेरित
सरकार ने (ChhattisgarhBaghel government) शिक्षा विभाग ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान से जुड़ी बातों को (Constitution with curriculum in schools) छात्र-छात्राओं को बताने को नई पहल शुरू की. इसके तहत स्कूलों में प्रार्थना के बाद संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया और बच्चों को संविधान से संबंधित जानकारियां दी गई(Giving knowledge to children by linking information related to the constitution with education ). ये महज 1 दिन की कवायद नहीं, बल्कि सतत चलने वाली प्रक्रिया के तहत इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है. click here