छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां - Lone Verratu Campaign

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था. पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) को भी छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाया गया और कांग्रेस के कई टॉप लीडर को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival 2021) में राहुल गांधी नहीं पहुंचे और ना ही कांग्रेस के टॉप लीडर उपस्थित रहे. धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार को घेरा है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के सामने कांग्रेस नेता भिड़ गए. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

Big News of Today
दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 30, 2021, 11:16 PM IST

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन, सीएम ने आयोजन को बताया आदिवासी संस्कृति का संगम

रायपुर में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का समापन हो गया है. इस मौके पर सीएम बघेल ने आयोजन को सफल बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का नारा सेवा है. Click Here

आदिवासी नृत्य महोत्सव में राहुल गांधी सहित टॉप लीडर की अनुपस्थिति के क्या है मायने ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था. पंजाब के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Punjab) को भी छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनाया गया और कांग्रेस के कई टॉप लीडर को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया था. लेकिन इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival 2021) में राहुल गांधी नहीं पहुंचे और ना ही कांग्रेस के टॉप लीडर उपस्थित रहे. Click Here

धर्मांतरण आस्था पर चोट करती है इसलिए लोग इसे बर्दाश्त नहीं करते- बृजमोहन अग्रवाल

आज हम बात करेंगे ऐसे शख्स से जिनके बारे में कहा जाता है कि चुनावी रणनीति (Election Strategy) बनाने के लिए प्रदेश में इनकी बराबरी का शायद ही कोई दूसरा नेता होगा. पार्टी की ओर से इस काम के लिए इन्हें कई बार जवाबदारी भी दी गई, जिसे इन्होंने बखूबी निभाया है. बात हो रही है भाजपा के दिग्गज नेता (BJP Leader) बृजमोहन अग्रवाल के संबंध में. ईटीवी ने उनसे खास बातचीत की तो उन्होंने अपने जीवन की यात्रा में क्या खुलासा किया? आप भी जानिए...Click Here

Dhokra Art: एक ऐसा परिवार जिसके सभी सदस्यों को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

ढोकरा आर्ट देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. रायगढ़ के एकताल गांव में रहने वाले शिल्पकार धनीराम का परिवार अपने पुश्तैनी परंपरा यानी धातुओं में बारीक दस्तकारी कर अनोखी कलाकृतियां तैयार करने का काम करते हैं. इस कला को ढोकरा शिल्प कहा जाता है. Click Here

PCC चीफ मोहन मरकाम की मौजूदगी में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, हुई कार्रवाई

रायपुर कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress workers clash with each other) आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को गाली गलोच और धक्का मुक्की करते देखे गए. इसके बाद कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश सचिव सुनील सन्नी अग्रवाल को पार्टी से तत्काल निलंबित कर दिया है. इस मामले को पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने गंभीरता से लिया है.Click Here

क्या है लोन वर्राटू अभियान, जिसके तहत नक्सली लगातार कर रहे सरेंडर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) में लोन वर्राटू अभियान (Lone Verratu Campaign) के तहत लगातार नक्सली आत्मसमर्पण (Naxal surrender) कर रहे हैं. लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 117 इनामी सहित 454 नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन (Police administration) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. Click Here

CGPSC का एग्जाम कैसे करें क्रैक, टॉपर आस्था बोरकर से जानिए

राजनांदगांव (Rajnandgaon) की बेटी आस्था बोरकर (Aastha Borkar) ने CGPSC 2020 की परीक्षा में पहला रैंक (first rank) हासिल किया है.साल 2019 की पीएससी (PSC) में उसे 125 वीं रैंक के साथ जिला पंचायत सीईओ (Zilla Panchayat CEO) का पद मिला था. Click Here

Kawardha Violence Case: बृजमोहन अग्रवाल का सरकार पर अटैक, कहा- झूठी धाराओं में लोगों को कर रही गिरफ्तार

बृजमोहन अग्रवाल ने कवर्धा में प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भाजपा नेताओं से मुलाकात किये जाने पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. Click Here

CGPSC 2020 Result: दो दोस्तों ने किया टॉप, एक को मिला 5th रैंक और दूसरे को 8th

CGPSC 2020 में दो दोस्तों का सलेक्शन हुआ है. दोनों ने दोस्तों ने टॉप रैंक हासिल करते हुए डिप्टी कलेक्टर की कुर्सी हासिल की है. दोनों दोस्तों ने ETV भारत से खास बातचीत की. Click Here

21 वर्षों में कोरबा बनी उर्जाधानी, जिले के कोयले से कई राज्य होते हैं रोशन लेकिन अब भी यहां है अंधेरा

एक नवंबर (1st November) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) 21 साल का हो जाएगा. साल 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था. इससे 2 वर्ष पहले 1998 में ही कोरबा (Korba) को जिला घोषित कर दिया गया था. दरअसल, राज्य बनने के बाद से ही कोरबा का विकास काफी तेजी से हुआ. हालांकि मौजूदा समय में जो जगह इस जिले को मिलनी चाहिए थी, वह उसे नहीं मिला है. जिसको लेकर लोगों में मायूसी है वह सरकार (Government) से जिले के विकास को लेकर और आशाएं रखते हैं.Click Here

ABOUT THE AUTHOR

...view details