छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां - राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव

CGPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हो गया. इसमें 174 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. आस्था बोरकर ने टॉप किया है. एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (National President Neeraj Kundan) एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान राजीव भवन में एनएसयूआई के छात्र एक दूसरे से ही आपस में भिड़ गए. अब देश में मालगाड़ियों के परिवहन की असुविधा को खत्म करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21-22 के रेल बजट में डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है. इससे बिलासपुर जोन समेत छत्तीसगढ़ में तेजी से व्यापार बढ़ेगा. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां...

Chhattisgarh big news
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 29, 2021, 10:58 PM IST

CGPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी, 174 उम्मीदवारों का हुआ चयन

CGPSC 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हो गया. इसमें 174 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. आस्था बोरकर ने टॉप किया है. जबकि इस बार टॉप 10 में 4 महिला उम्मीदवारों ने जगह बनाई है.click here

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष का रायपुर दौरा, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

एनएसयूआई (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन (National President Neeraj Kundan) आज एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं (NSUI activists) ने उनका भव्य स्वागत किया. इसी बीच रायपुर के राजीव भवन में एनएसयूआई के छात्र एक दूसरे से ही आपस में भिड़ गए. इस दौरान छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. कुछ छात्रों ने बेल्ट निकाल कर उसे लहराया. बड़े नेताओं के बीच-बचाव के बाद मामला सुलझ पाया.click here

DEDICATED FREIGHT CORRIDOR : 100 किमी की औसत रफ्तार से दौड़ेंगी मालगाड़ियां, बढ़ेगा कारोबार

देश में मालगाड़ियों के परिवहन की असुविधा को खत्म करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21-22 के रेल बजट में डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर की घोषणा हुई थी. इस योजना का क्रियान्वयन केंद्रीय रेल मंत्रालय करेगा. यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सिर्फ और सिर्फ मालगाड़ियों के लिए ही समर्पित रहेगा. इस ट्रैक पर स्पेसियली मालगाड़ियों का ही परिचालन किया जाएगा. इसपर सिर्फ और सिर्फ माल लदान और ढुलाई ही हो सकेगी. click here

आदिवासी नृत्य महोत्सव का दूसरा दिन: नहीं पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) में शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह 9 बजे से पारम्परिक कार्यक्रमों (traditional program) की प्रस्तुति हुई. जिसमें त्यौहार, अनुष्ठान, फसल कटाई एवं अन्य पारम्परिक विधाओं (traditional methods) पर आधारित लोक नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी रायपुर नई पहुंचे. वे आज राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक उनका यह दौरा रद्द हो गया. उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल हुए.click here

National Tribal Dance Festival 2021 : तीसरे दिन अंतरराष्ट्रीय कलाकार बिखेरेंगे छटा, रात 8 बजे से होगा समापन नृत्य

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के तीसरे दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के नृत्य की प्रस्तुति से बहुरंगी छटा बिखरेगी. जबकि दोपहर से माली, उजबेकिस्तान, स्वाजीलैंड, श्रीलंका और युगांडा सहित देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार अपने नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देंगे. click here

National Tribal Dance Festival 2021 : जानिये कैसे बनती हैं कोसा साड़ियां, देशभर में क्यों है इनकी डिमांड

अभी रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव चल रहा है. इसमें देश के कोने-कोने से कलाकार पहुंचे हुए हैं. एक ओर यहां आदिवासी नृत्य का महाकुंभ लगा हुआ है तो दूसरी ओर आकर्षक कपड़ों की भी बिक्री हो रही है. इसमें कोसा साड़ियों की बिक्री के लिए स्टॉल लगे हैं. ये साड़ियां देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध हैं.click here

औने-पौने दाम पर किसान बेच रहा है धान, सरकार नाचने में व्यस्तः अजय चंद्राकर

पूर्व कैबिनेट मंत्री (former cabinet minister) एवं कुरुद विधायक अजय चंद्राकर (MLA Ajay Chandrakar) ने धान खरीदी के मामले में राज्य सरकार पर निशाना (target on state government) साधा है. धमतरी में उन्होंने किसानों के साथ एक बैठक भी की. जिसमें उन्होंने धान की बिक्री में आ रही समस्याओं को जानने का प्रयास किया.click here

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सवः उत्तराखंड से आए कलाकारों को भाया छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) का आज दूसरे दिन सुबह से अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों (artists from the states) द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है. वहीं, अन्य राज्यों से आए कलाकार भी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य में आकर बहुत खुश हैं. उत्तराखंड से आए कलाकारों के साथ ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.click here

जेल में भाजपाइयों से मिलने पहुंचे विष्णुदेव साय, बोले-कांग्रेस ने की राजनीति मामले की हो न्यायिक जांच

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) शुक्रवार को जेल में बंद लोगों को मिलने कवर्धा पहुंचे. उनके साथ सांसद संतोष पांडेय और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी थे. साय कवर्धा जेल में बंद भाजपा महामंत्री विजय शर्मा व कैलाश चन्द्रवंशी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता भी की.click here

ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में बस्तर व्यापारी संघ ने चलाई ये मुहिम, वोकल-फॉर-लोकल को मिले बढ़ावा

ऑनलाइन खरीददारी (online shopping) के खिलाफ अब बस्तर के व्यापारियों ने आवाज उठाई है. इससे पहले प्रदेश के दूसरे हिस्सों के व्यापारियों ने ऑनलाइन खरीददारी का विरोध किया था. इन व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन खरीददारी की वजह से कई तरह की विसंगतियां पैदा हो रही हैं. व्यापारियों ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी एक पत्र भेजा है. click here

ABOUT THE AUTHOR

...view details