धर्मांतरण प्रदेश में प्रमुख चुनावी मुद्दा, संघ को साध चुनावी वैतरणी पार करेगी बीजेपी!
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव भले साल 2023 में होने हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियां प्रदेश में अभी से अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में धर्मांतरण एक प्रमुख मुद्दा होगा, जिस पर सभी पार्टियां अभी से फोकस कर रही हैं. मदकू में आयोजित शिविर में शामिल होने के लिए 19 नवंबर से संघ प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. CLICK HERE
साख पर बट्टा : कहीं कांग्रेस को फिर से "वनवास" न दिला दे पार्टी का अंतर्कलह, 15 साल बाद मिली है सत्ता
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार साल 2018 में बनने के बाद से ही मुसीबतों से लगातार जूझती नजर आ रही है. कभी ढाई-ढाई साल के सीएम (CM of Two And a Half Years) तो कभी कप्तान परिवर्तन का मामला चलता ही रहा. एक बार फिर से जशपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन (Worker Conference in Jashpur) के दौरान हुई धक्का-मुक्की ने कांग्रेस के अंतर्कलह को सबके सामने लाकर रख दिया है. ये सारी घटनाएं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी.CLICK HERE
धान खरीद पर सियासत : 1 नवंबर को राज्य उत्सव, किसान उत्सव के रूप में बदले यह उत्सव-धरमलाल
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर विरोधी पार्टी भाजपा ने एक बार फिर से हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार के नवंबर में तीन साल पूरे हो जाएंगे, लेकिन वोट लेकर यह सरकार शराबबंदी कराना भूल चुकी है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 1 नवंबर को राज्योत्सव है. इस दिन को किसानोत्सव बनाते हुए धान की खरीद सरकार को शुरू कर देनी चाहिए. CLICK HERE
इस बार धान खरीदी में किसानों के बारदाने का होगा उपयोग- कृषि मंत्री
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर मंत्रीमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में धान खरीदी की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. लेकिन यह फैसला लिया गया है कि इस बार किसानों के बारदाने से भी धान की खरीदी की जाएगी. सरकार ने करीब 105 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.CLICK HERE
कांग्रेस मंच पर हुए हंगामे पर बीजेपी ने ली चुटकी, डूबती नैया है कांग्रेस: विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के सियासी उबाल में बीजेपी अब भी मौके तलाश रही है. इसी क्रम रविवार को हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की को लेकर बीजेपी ने इस मामले को हाथों हाथ लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस डूबती हुई नैया है.CLICK HERE