आरएसएस प्रमुख और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा विनायक दामोदर सावरकर पर दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को टारगेट किया है. धीरे-धीरे यह पूरा मामला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तक जा पहुंचा है. वहीं सावरकर के पोते ने कह डाला कि भारत जैसे देश का एक राष्ट्रपिता नहीं हो सकता, आजादी के बाद कइयों को भुला दिया गया. जबकि हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये लोग सावरकर को ही राष्ट्रपिता बना डालेंगे...Click here
CM भूपेश बघेल ने नक्सलियों से की RSS की तुलना
आरएसएस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने आरएसएस की तुलना नक्सलियों से की है.Click here
RSS को नक्सली कहने का मामला : सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं सीएम, जरा बताएंगे : संतोष पांडे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आरएसएस को नक्सली कह देने पर भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से कई सवाल पूछ लिये हैं. यह भी पूछ दिया कि आखिर सीएम सुरजेराम टेकाम से किस हैसियत से मिलते हैं ?Click here
कोयले की कमी तो है लेकिन यह पूरी हो जाएगी, सुधरेंगे हालात- प्रहलाद जोशी
कोयला संकट के बीच कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी (Coal Minister Prahlad Joshi ) कोरबा पहुंचे. इस दौरान खदानों के भीतर सायलो का निरीक्षण किया. दीपका खदान का जायजा लेने के बाद कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी अब कुसमुंडा खदान गए. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयले की कमी तो है. लेकिन इस कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने मांग के आधार पर सप्लाई जारी रखने की भी बात कही है.Click here
देश की जरूरत का 20% कोयला उत्पादन करता है छत्तीसगढ़, यहां कमी हुई तो कई राज्य झेलेंगे परेशानी
देश की कुल जरूरत का 20 फीसदी कोयला अकेले छत्तीसगढ़ उपलब्ध कराता है. लेकिन यहां की कुछ खदानों में उत्पादन बंद है और जो चालू हैं, उनमें मांग के अनुरूप कोयला उत्पादन हो नहीं रहा है. ऐसे में जो राज्य कोयले की आपूर्ति के लिए छत्तीसगढ़ पर निर्भर हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. Click here