छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - दिनभर की बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली दौरे पर हैं. इन विधायकों में बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) भी हैं. वहीं सिंहदेव ने इस दौरे को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रजातंत्र है. राकेश टिकैट (Rakesh Ticket) ने कहा कि देश की संपत्ति मोदी सरकार (Modi Government) बेच रही है. वहीं किसान, मजदूर और युवा इस सरकार से परेशान है. पूना नर्कोम अभियान (Poona Narkom Campaign) के तहत बुधवार को 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (11 Naxalites Surrender) किया है. 11 नक्सलियों में दो 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 29, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:17 PM IST

पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में फिर मची हलचल, 15 विधायक दिल्ली रवाना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली दौरे पर हैं. इन विधायकों में बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) भी हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद सभी विधायक एक प्राइवेट होटल में ठहरे हैं. सिंहदेव ने इस दौरे को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रजातंत्र है. सब लोग अपनी बात रखने गए हैं. दूसरी तरफ विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि वह यहां प्रदेश प्रभारी और राहुल गांधी से मिलने आए हैं. Click Here

मोदी सरकार बेच रही देश की संपत्ति, हर वर्ग है परेशान: राकेश टिकैत

रायपुर प्रेस क्लब में किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) और कई अन्य किसान नेता शामिल हुए. इस दौरान राकेश टिकैट ने कहा कि, देश की संपत्ति मोदी सरकार (Modi Government) बेच रही है. वहीं किसान, मजदूर और युवा इस सरकार से परेशान है. Click Here

छत्तीसगढ़ में घोटालों पर कार्रवाई के बजाए हो रही राजनीति !

पूर्ववर्ती और वर्तमान सरकार (previous and present government) के साथ भ्रष्टाचार-घोटाले (corruption scam) का आरोप चोली-दामन के रूप में चल रहा है. इन घोटालों और भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष में रहते हुए सभी राजनीतिक दल आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. Click Here

छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों में क्यों गहरा सकता है बिजली संकट ?

छत्तीसगढ़ के साथ ही देश के अन्य राज्यों को बिजली प्रदाय करने वाली ऊर्जाधानी कोरबा में स्थापित पावर प्लांट (power plant) इन दिनों कोयले की कमी (shortage of coal) की समस्या से जूझ रहे हैं.Click here

सोनिया गांधी के इशारे पर छत्तीसगढ़ में हो रहा धर्मांतरणः रवि भगत

भाजयुमो (BJYM) के राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत (National Minister Ravi Bhagat) ने धर्मान्तरण के मुददे (conversion issue) को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार (Bhupesh Baghel government) धर्मान्तरण न रोकने के शर्त पर बनी है. सोनिया गांधी के इशारे पर प्रदेश में धर्मान्तरण कराया जा रहा है. Click Here

सुकमा में दो महिला नक्सली सहित 11 नक्सलियों का सरेंडर

पूना नर्कोम अभियान (Poona Narkom Campaign) के तहत बुधवार को 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (11 Naxalites Surrender) किया है. 11 नक्सलियों में दो 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. Click Here

रायपुर के 'ब्रह्मा चतुर्मुखी' स्वतंत्र प्रतिमा के बारे में जानिए

भारतीय मूर्ति शिल्प के इतिहास (history of indian sculpture) में ब्रह्मा जी की प्रतिमा प्रायः कल्याण, सुंदर के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के साथ संयुक्त रूप में मिलती है. किंतु छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मठपुरैना में मिली ब्रह्मा जी की चतुर्मुखी स्वतंत्र प्रतिमा (quadrilateral independent image) भारतीय मूर्ति शिल्प के इतिहास की बड़ी उपलब्धि है.Click Here

CM भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच क्यों हुआ Twitter वार

सीएम बघेल (Chief Minister Bhupesh) के ट्वीट पर रमन सिंह (Raman Singh) रिट्वीट किया है. रमन सिंह ट्वीट (Raman Singh Tweet) कर लिखा कि सीएम जी आपको इतनी ओछी और अशिष्ट भाषा शोभा नहीं देती. Click Here

भारी बारिश से बिलासपुर शहर पानी-पानी, निगम के दावों की खुली पोल

बिलासपुर शहर (Bilaspur City) में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण जगह-जगह जलभराव (Waterlogging) की स्थिति पैदा हो गई है. इधर निगम के दावों के पोल खोलकर रख दी है. Click Here

बेमेतरा में प्रशासन की लापरवाही से 20 करोड़ का धान सूखा! 29 केंद्रों का मिलान होना बाकी

बेमेतरा में अब तक केवल 113 उपार्जन केंद्रों (Earning Centers) में सिर्फ 84 समिति का ही मिलान हो सका है. जिसमें 10 हजार 400 मीट्रिक टन धान (10 thousand 400 metric ton paddy) सूख चुका है. Click Here

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details