छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - Chief Minister Bhupesh Baghel praised

इन दिनों छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले (Two And a Half Year Formula In Chhattisgarh) को अब बेटी की शादी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singh Deo) इस बात को कहते नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ (CM Bhupesh Baghel praised) की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल (CM Bhupesh ) हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. तो सीएम बघेल ने भी सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि काका अभी जिंदा हैं. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 25, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 11:00 PM IST

बेटी की शादी के रूप में देखा जा रहा छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला

इन दिनों छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले ((Two And a Half Year Formula In Chhattisgarh)) को अब बेटी की शादी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (Health Minister TS Singh Dew) यह बात को कहते नजर आए. आइए आप भी सुनिए ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह के सवाल का टीएस सिंहदेव ने क्या कुछ जवाब दिया है. Click Here

सिंहदेव ने की सीएम बघेल की तारीफ तो बोले भूपेश, काका अभी जिंदा है

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ (CM Bhupesh Baghel praised) की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल (CM Bhupesh ) हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. तो सीएम बघेल ने भी सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि काका अभी जिंदा हैं. Click Here

अपने ही सरकार में क्यों प्रताड़ित हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता? कोरबा में काटा हंगामा

राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच कोरबा शहर के पंचवटी विश्राम गृह में जिला कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं (workers) ने पदाधिकारियों को जम कर खरी-खोटी सुनाई. कहा कि अपने ही शासन में हम प्रताड़ित (we are tormented) हैं. पुलिस और प्रशासन (Police and Administration) कांग्रेसियों के पीछे पड़ा हुआ है. कोई काम कराना बेहद कठिन हो गया है. Click Here

बिलासपुर में उद्घाटन से पहले ही हो गया वॉलीबॉल कोर्ट का बुरा हाल

बिलासपुर में दस करोड़ की लागत से तैयार किये जा रहे साइंस कॉलेज मैदान (Science College Ground) स्थित वॉलीबॉल कोर्ट (Volleyball Court) और बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) का उद्घाटन (Inauguration) से पहले ही बुरा हाल हो गया है. कोर्ट में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा. Click Here

वनौषधियों के उद्योगों को सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार : भूपेश बघेल

विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस (world pharmacist day) के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षाग्रह (Pandit Deendayal Upadhyay Auditorium ) में एक भव्य कार्यक्रम (Grand Event) का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन (Indian Pharmacist Association) छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित किया गया. Click Here

KPS डॉयरेक्टर अभिषेक त्रिपाठी पर कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश, पत्नी से मारपीट करने का आरोप

कृष्‍णा पब्लिक स्‍कूल (Krishna Public School) के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं. रायपुर कोर्ट की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आरती ठाकुर (First Class Magistrate Aarti Thakur) ने महिला की शिकायत पर स्‍कूल के संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. Click Here

कोरबा में एक बारिश भी झेल नहीं पाती सड़कें, आखिर कब मिलेगा बेहतर रोड ?

कोरबा सालों से निर्माणाधीन लंबे आंदोलन और शिकायतों के बाद सर्वमंगला से इमलीछापर चौक और हरदीबाजार से तरदा होते हुए नहर किनारे सर्वमंगला तक बनने वाले सड़क का काम शुरू तो हुआ, लेकिन इस 27 किलोमीटर की सड़क के काम में काफी लेट लतीफी हुई. Click Here

आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों की हुई सकुशल घर वापसी

बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश के ओंगोले गांव में एक ठेकेदार (Contractor) के द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम (District administration rescue team) का सहारा लिया. इसके सहारे बस्तर के सभी 11 मजदूरों को सकुशल घर वापस ले आया गया है. इन्हें ठेकेदार के द्वारा इनकी मजदूरी भी दिलाई गई है. Click Here

एनटीपीसी भू-विस्थापितों को हाईकोर्ट से राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश !

बिलासपुर (Bilaspur) के सीतप गांव (Sitap village) के एनटीपीसी (NTPC) में 25 विस्थापितों (25 Displaced) को वर्षों बाद जाकर राहत की उम्मीद नजर आ रही है. कोर्ट के सिंगल बेंच (Single bench of the court) ने अपने फैसले में भू-विस्थापित (Land displaced) प्रभावित परिवार के एक सदस्य को पुनर्वास नीति (Resettlement policy) के तहत रोजगार देने और अन्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया है.Click Here

Pitru Paksha 2021: सोमवार को षष्ठी श्राद्ध, यूं करे पितरों को प्रसन्न

पितर पक्ष (Pitru Paksha) में पितरों की पूजा से पितृ ऋण (pitru) से मुक्ति मिलती है. वहीं, इस बार षष्ठी श्राद्ध (Shashthi Shradh) को लेकर लोगों में द्वंद्व वाली स्थिति बनी हुई है. दरअसल, इस बार 25 और 26 दो दिनों तक पंचमी रहेगी और 27 को षष्ठी का श्राद्ध होगा. दरअसल, श्राद्ध दोपहर के समय किया जाता है और 26 तारीख की दोपहर 1 बजकर 4 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी.उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जायेगी, जो 27 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. Click Here

Last Updated : Sep 25, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details