MLA शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्काषित करने का प्रस्ताव पास, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय (Congress MLA Shailesh Pandey) को शहर कांग्रेस कमेटी (City Congress Committee) ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस मामले की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (State President Mohan Markam) सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष वेणुगोपाल (National President Venugopal) और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (State in-charge PL Punia) को निष्कासन प्रस्ताव भेजा है. Click Here
CM भूपेश बघेल ने रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू करने को दी सैद्धांतिक सहमति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री से रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (Revamped Distribution Sector Scheme) को राज्य में लागू करने के संबध में विस्तार से चर्चा की.Click Here
यहां खुद बजरंगबली लड़ते हैं केस और सुनाते हैं फैसला ऑन द स्पॉट
बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. यहां के लोग किसी भी विवाद के लिए थाना या कोर्ट-कचहरी न जाकर बजरंगबली के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं. तो आइये जानते उस मंदिर के इतिहास को. Click Here
डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन से गई आंखों की रोशनी, अब महिलाओं के जीवन में उजाला करेगी दिव्यांग सानिया
दोनों आंखों से दिव्यांग बिलासपुर की सानिया रिजवी ने पीएससी की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन के कारण उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई. तभी से उसकी जिंदगी में अंधेरा तो जरूर हुआ, लेकिन उसने हिम्मत टूटने नहीं दी और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. आज वह महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी बन गई है. Click Here
धर्मांतरण पर बोले आयोग अध्यक्ष, संविधान में मिला है हर धर्म को मानने का अधिकार
बालोद में धर्मांतरण (Dharmantaran) का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है. वहीं, इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अनूसूचित जनजाती आयोग (Anusuchit janjati aayog) के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी को अपने अनुसार धर्म को मानने की आजादी है.Click Here