छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां - big news of the day

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh State Government) एक तरफ योजनाओं की क्रियान्वयन और कई विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार से कर्ज लेने की जुगत में है तो दूसरी ओर कई क्षेत्रों में दिए गए लोन को माफ (loan waiver) किया जा रहा है. जिस पर विपक्ष और जानकारों ने सवाल खड़े किए हैं. बलौदाबाजार में आदिवासी महिला की पिटाी केस में थाना प्रभारी पर गाज गिरी है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

big news of the day
दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 21, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 11:09 PM IST

छत्तीसगढ़ में कर्जमाफी से लोगों को निकम्मा बना रही सरकार, या वोट बैंक का है खेला ?

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार (Chhattisgarh State Government) एक तरफ योजनाओं (plans) की क्रियान्वयन और कई विकास कार्यों (development works) के लिए केंद्र सरकार (central government) से कर्ज लेने की जुगत में है तो दूसरी ओर कई क्षेत्रों में दिए गए लोन को माफ (loan waiver) किया जा रहा है.Click Here

नक्सलवाद से बड़ी समस्या कुपोषण, पंडो जनजाति के लिए 15 साल में BJP ने क्या किया: सीएम बघेल

पंडो जनजाति (pando tribe) को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. वहीं सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बीजेपी ( bjp ) से पंडो जनजाति के लिए किए गए कामों का हिसाब मांगा है. Click Here

आदिवासी महिला की पिटाई मामले में थाना प्रभारी सीआर चंद्रा सस्पेंड, एसपी ने दिए जांच के निर्देश

आदिवासी महिला के साथ पिटाई के मामले में बलौदाबाजार पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को एसपी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.Click Here

हाईकोर्ट के आदेश का नहीं है अधिकारियों को डर, बिलासपुर की सड़कें हैं अभी भी खस्ताहाल

हाल ही में बिलासपुर की क्षतिग्रस्त सड़कों (damaged roads) को लेकर हाईकोर्ट (High Court) की कड़ी फटकार के बाद भी जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. सड़कों की बदतर हाल कुछ ऐसी है कि यात्रा (Travel) में हर रोज लोगों को अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.Click Here

'बापू' पर आपत्तिजनक टिप्पणी से कहां मचा सियासी बवाल ?

कथित भाजपा नेताओं (BJP leaders) के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप (whatsapp group) पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व पूर्व प्रधानमंत्री (former Prime Minister) स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit jawaharlal nehru) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी (indecent remark) का आरोप लगा कर कांग्रसियों ने राजनांदगांव में भारी बवाल काटा.Click Here

बस्तर में 34 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बस्तर के नगरनार पुलिस (Nagarnar Police) ने गांजा (hemp) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से 680 किलो गांजा जब्त (680 kg hemp seized) किया है. जब्त गांजे की कीमत 34 लाख रुपए आंकी गयी है.Click Here

36 घंटे बाद मिले अपहृत डॉ. प्रदीप अग्रवाल, स्काई अस्पताल के स्टाफ ने किया था अगवा: एसपी

स्काई हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रदीप अग्रवाल (Dr. Pradeep Agarwal, Director of Sky Hospital) के गायब होने के मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब इस मामले में अपहरण होने की पुष्टि हो गई है. बिलासपुर एसपी दीपक झा ने अपहृत डॉक्टर के मिलने की बात कही है. Click Here

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Late Yudhveer Singh Judeo) का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु से जशपुर के अगडीह हवाई अड्डे (Agdih Airport) पहुंचा. जहां लोकसभा सांसद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. Click Here

बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी का हब बन रहा रायपुर, 6 साल में 10 करोड़ की लकड़ी जब्त

रायपुर वन विभाग (Forest Department Raipur) ने कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की लकड़ी जब्त की है. इन लकड़ियों में साल, सागौन के साथ ही खैर की लकड़ी आदि शामिल है. जिन्हें तस्कर, तस्करी कर चीन भेजते हैं. Click Here

पितृ पक्ष 2021: बुधवार को द्धितीया श्राद्ध, इस विधि से करें तर्पण

पितृ पक्ष 2021(Pitru Paksha 2021) की शुरुआत हो चुकी है. 15 दिनों तक इस दौरान पितरों का तर्पण (method of tarpan) जातक करेंगे. बुधवार 22 सितंबर को द्वितीया श्राद्ध है. जानिए इस दिन कैसे तर्पण किया जाएगा और इस तिथि का क्या महत्व है. Click here

Pitru Paksha 2021: पितृ दोष से बचने के लिए श्राद्ध पक्ष में इन बातों का रखें ध्यान, न करें ये काम

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) प्रारंभ हो गया है. इस दौरान जातक को जो पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते हैं. उन्हें कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में जानते हैं कि पितृदोष(Pitra Dosh )से बचने के लिए इस दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं. Click here

Last Updated : Sep 21, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details