छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन बड़ी खबरों पर जो दिनभर बनीं सुर्खियां - छत्तीसगढ़ अपडेट न्यूज

सुकमा के सहदेव का गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने का एलबम मशहूर सिंगर बादशाह ने तैयार किया है. दंतेवाड़ा में छिंद के पत्ते से महिलाएं राखी तैयार कर रहीं हैं. इस राखी की पूरे प्रदेश में डिमांड है. कोरोना से छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 4 लोगों ने दम तोड़ा है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन बड़ी खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

Chhattisgarh big news of the day
छत्तीसगढ़ की दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Aug 10, 2021, 11:44 PM IST

यूट्यूब पर सुपरहिट हुआ बचपन का प्यार गाने का ट्रेलर, 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

सुकमा के सिंगिंग सेनसेशन सहदेव दिरदो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वह अपने गाने के एलबम के लिए चर्चा में हैं. जिसे मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. बादशाह द्धारा गाए इस गाने का ट्रेलर सोमवार को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ. उसके बाद महज 20 घंटे के अंतराल में ही इस गाने के ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. 20 सेकेंड वाले इस ट्रेलर को लोग बार-बार देख रहे हैं. लोगों का इस एलबम को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. वह काफी उत्सुकता से इस एलबम का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 11 अगस्त को इस गाने का एलबम रिलीज होगा.click here

सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह की हकीकत जानिए

सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ रही है. उसमें यह कहा जा रहा है कि उसे एक कार शो रूम के मालिक ने गिफ्ट में उसे कार दिया है. लेकिन यह खबर बिल्कुल अफवाह और गलत है. कार शो रूम के मालिक ने बताया कि उसने कार सहदेव को गिफ्ट में नहीं दिया है. बल्कि उसके जरिए जिस खरीदार ने कार खरीदी है. उसकी चाबी उस खरीदार को सहदेव के जरिए थमाई है. click here

दंतेवाड़ा में छिंद के पत्ते से महिलाएं बना रहीं राखियां, देसी उत्पाद को मिल रहा बढ़ावा

राखी का त्यौहार है. बाजार में कई तरह की राखियां सज गई है. लेकिन तमाम राखियों के बीच दंतेवाड़ा की राखी बाजार में खूब लोकप्रिय हो रही है. जो छिंद के पत्ते से बनी है.दंतेवाड़ा के आलावा दूसरे जिलों से भी इन राखियों की डिमांड बढ़ रही है. click here

कोरोना से छत्तीसगढ़ में मंगलवार को चार की मौत, दुर्ग में दो लोगों ने दम तोड़ा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को कुल 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो लोगों की मौत दुर्ग में हुई है. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हो रही थी. click here

छत्तीसगढ़ में अब तक नहीं हुआ धान खरीदी का कोई लक्ष्य निर्धारित

बघेल सरकार की मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इस मीटिंग में मौजूद रहे. जिसमें कृषि मंत्री समेत कई मंत्री ऑनलाइन जुड़े. इस मंत्री में अब तक धान खरीदी के लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है.click here

विकास के मुद्दे पर बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने भरी हुंकार, आंदोलन का किया ऐलान

प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 30 महीनों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने भी कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से चुनाव के वक्त किए थे उनको पूरा करने में सरकार नाकाम रही है. इसके विरोध में इसलिए बीजेपी आंदोलन करेगी. click here

जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लॉक के तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बलौदा ब्लॉक के बिरगहनी स्कूल के 6, सरस्वती शिशु मंदिर के 2, मिडिल स्कूल उच्च भट्ठी के 3 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने संक्रमित छात्रों को आगामी आदेश तक क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्कूलों को भी 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है. click here

जवाहर नवोदय विद्यालय के 6th क्लास की प्रवेश परीक्षा, 11800 छात्र देंगे एग्जाम

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को परीक्षा होगी. इस एग्जाम में कुल 80 सीटों के लिए 11800 छात्र एग्जाम देंगे. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया है. click here

रायपुर में सात बच्चों को बिठाकर स्कूटी चला रहा था नाबालिग, पुलिस ने कही कार्रवाई की बात

सोशल मीडिया में नेशनल हाइवे पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. वीडियो में एक नाबालिग स्कूटर पर 7 लोगों को बैठाकर गाड़ी चला रहा है. स्कूटर चालक के साथ जितने भी लोग हैं सभी नाबालिग हैं. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की है. click here

ABOUT THE AUTHOR

...view details