डेंगू से राजधानी में पहली मौत, 13 वर्षीय बच्ची ने गंवाई जान
राजधानी रायपुर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां एक बच्ची की डेंगू से मौत हो गई है. अब तक कुल 113 डेंगू के मरीजों की पहचान हुई है. वहीं पिछले 7 दिनों में डेंगू के 40 मरीज सामने आए हैं. डेंगू के मामले में राजधानी का रामनगर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. click here
दंतेवाड़ा में मातम: आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां विश्व आदिवासी दिवस मनाने जा रहे ग्रामीण हादसे का शिकार हो गए. जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर गांववाले आदिवासी दिवस के समारोह में शामिल होने जा रहे थे वह एक तालाब में पलट गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 13 से ज्यादा लोग घायल हैं click here
दंतेवाड़ा हादसे की दुखद कहानी: जब रेस्क्यू करने गए DRG जवान के हाथ में आया मां का शव
विश्व आदिवासी दिवस में शामिल होने जा रहे 30 लोगों पर काल का ऐसा चक्र पड़ा कि वह हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस हादसे की एक कहानी ऐसी भी जिसे पढ़कर आप रोने को मजबूर हो जाएंगे. इस दुर्घटना के बाद जब दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवान रेस्क्यू कर रहे थे तब एक एक जवान के हाथ में उसकी मां का शव आ गया. वह जवान अपनी मां की डेड बॉडी देखकर फूट फूट कर रोने लगा. click here
दंतेवाड़ा सड़क दुर्घटना में 4-4 लाख के मुआवजे का एलान, आबकारी मंत्री ने की घोषणा
दंतेवाड़ा में बेकाबू ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से चार ग्रामीणों की मौत पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने गहरा दुख जताया है. इसी के साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. click here
बीजापुर में आठ लाख के इनामी नक्सली दंपति राजू कारम और सुनीता कारम का सरेंडर
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर लाल आतंक को करारा झटका लगा है. नक्सलियों के ओडिशा और तेलंगाना स्टेट ब्यूरो के लिए काम करने वाले नक्सल दंपति राजू कारम और सुनीता कारम ने सरेंडर कर दिया है. दोनों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. click here