छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस से सरकार अलर्ट, छत्तीसगढ़ में आने वालों की RTPCR टेस्ट अनिवार्य
1-छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार हरकत में है. बीते दो दिनों से प्रदेश में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. जो काफी चिंता की बात है.प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चिंता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है. दूसरे राज्यों से जो भी लोग छत्तीसगढ़ आएंगे उन्हें RTPCR टेस्ट दिखानी अनिवार्य होगी. Click Here
सूरजपुर में तीन छात्र कोरोना संक्रमित, स्कूल को किया गया सील
2-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खोले गए. लेकिन सूरजपुर में स्कूल खुलने के महज 24 घंटे के अंदर तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीन बच्चों का कोरोना पॉजिटिव आना छात्रों और परिजनों के लिए चिंता का कारण है. सूरजपुर के पंछीडांड़ हाईस्कूल में 12वीं के 2 छात्र और 10वीं की एक छात्रा कोरोना संक्रित पाए गए हैं. स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. click here
शराबबंदी का वादा भूली बघेल सरकार, गंगाजल वाले शपथ को बताया झूठा: रमन सिंह
3-पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा. प्रेस वार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने गंगाजल लेकर जो शपथ खाई थी. उसमें शराबबंदी का जिक्र नहीं है. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, इस बात को विधानसभा में खुद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने साफ किया है. Click Here
हमने बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया: मंत्री रविंद्र चौबे
4-छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दर में 48 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया है. बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने सरकार से बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की है. विष्णु देव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है. वहीं अब विद्युत नियामक आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस वृद्धि को मामूली इजाफा बताया है Click Here
10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे...
5-जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से यहां के स्थानीय लोग भारी परेशान हैं. शहर के युवा जिला प्रशासन और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. जन संगठन के युवा, जर्जर सड़कों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गाजे-बाजे का भी इंतजाम कर रखा था. आने-जाने वाले लोगों से युवा गाना गाकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत अधिकार 'वोट' को बेचने पर सड़कों का यही हश्र होता है. Click Here