छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने असम को 10 विकेट से हराया - रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़

Chhattisgarh beats Assam रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ ने असम को बड़ी हार दी. कैप्टन अमनदीप प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Chhattisgarh beats Assam
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 10:08 AM IST

रायपुर:नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में खेले गए मुकाबले में असम को 10 विकेट से हराया. असम के रेयान पराग की धमाकेदार पारी के बावजूद असम को हार का सामना करना पड़ा.

अमनदीप प्लेयर ऑफ द मैच: चार दिवसीय रणजी मैच में असम ने पहले फील्डिंग चुनी. पहली पारी में छत्तीसगढ़ के कैप्टन अमनदीप ने सबसे ज्यादा 116 रन बनाए. जिसकी बदौलत छत्तीसगढ़ की टीम 327 रन बना सकी. छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने 82 रन बनाए. ऋषभ तिवारी ने 48 और एकनाथ केरकर ने 31 रन बनाए. अमनदीप को पहली पारी में शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. छत्तीसगढ़ को बड़ी जीत हासिल करने के लिए बोनस समेत 7 अंक मिले.

रेयान पराग के शतक के बाद भी मिली हार: असम के रियान पराग ने नाबाद 155 रन बनाए. देनिश दास ने 52, राहुल हजारिका ने 39 रन बनाए. रियान पराग की शानदारी पारी के बाद भी असम 10 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन ही बना सकी.

शुक्रवार 12 जनवरी को एलीट ग्रुप बी में छत्तीसगढ़ का मुकाबला बिहार से होगा. ये मैच पटना में होगा. इसके बाद 19 जनवरी को इसी ग्रुप में छत्तीसगढ़ और बंगाल का मुकाबला कोलकाता में होगा.

रणजी ट्रॉफी : पहले मैच में हार के बाद ढुल ने गंवाई कप्तानी, हिम्मत सिंह बने दिल्ली के नए कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी का मुख्य ध्यान अपनी फिटनेस पर, अर्जुन अवार्ड पर जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details