छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धान खरीदी पर गरमाएगा सदन

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन साल का दूसरा और अंतिम अनुपूरक बजट सरकार पेश कर सकती है. धान खरीदी के मुद्दे पर सदन के गरमाने के पूरे आसार हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Nov 25, 2019, 7:58 AM IST

Updated : Nov 25, 2019, 8:03 AM IST

रायपुर:आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी. विधानसभा सत्र 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा. इन 12 दिनों में सदन की कुल 10 बैठकें होंगी. धान खरीदी का मुद्दा शीतकालीन सत्र में सदन को गरमाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा

सत्र के पहले दिन साल का दूसरा और अंतिम अनुपूरक बजट सरकार पेश कर सकती है. धान खरीदी के मुद्दे पर सदन के गरमाने के पूरे आसार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी धान खरीदी का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी. इस बार धान खरीदी 1 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

शराबबंदी, कानून व्यवस्था पर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इसके अलावा 1472 सवालों का सामना जिम्मेदारों को करना होगा.

Last Updated : Nov 25, 2019, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details