रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. सबसे पहले विधायक संत राम नेताम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दवा और उपकरण की खरीदी को लेकर प्रश्न पूछा. जिस पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा " विभाग की तरफ से सदन में बताया गया था कि इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई की बात रखी गई थी. जिन बिंदुओं को उठाया गया है उसमें कई अनियमितता पाई गई थी. तत्काल प्रभाव से तत्कालीन सीएमएचओ को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया. "Chhattisgarh Assembly winter session
अजय चंद्राकर ने सवाल पूछा "छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया और कहां कैंप लगाकर खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें सलेक्शनकर्ता कौन कौन थे." इस पर उमेश पटेल ने जवाब दिया. उमेश पटेल ने कहा "खिलाड़ियों का चयन ओलंपिक एसोसिएशन की तरफ से किया जाता है. प्रपत्र में सारी जानकारी दी गई है. " इस पर अजय चंद्राकर ने कहा " छत्तीसगढ़ की टीम का भारतीय तीरंदाजी संघ सलेक्शन करेगा." भारतीय संघ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का चयन कर रहा है. " winter session second day Proceedings
डीएमएफ की राशि से लाइवलीहुड कॉलेज को 18 करोड़ रुपए के भुगतान का मामला गूंजा. विपक्षी विधायकों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को घेरा. इस मुद्दे पर सदन की कमेटी से जांच करने की मांग रखी. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आसंदी से जांच कराने का निर्देश दिया. इससे असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया.