रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों को शपथ दिलाई. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले शपथ ली. साय ने छत्तीसगढ़ भाषा में शपथ ली. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में ही शपथ ली. डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. इसके साथ ही विक्रम उसेंडी, धरमजीत सिंह, लखेश्वर बघेल, दलेश्चर साहू, सहित सभी विधायकों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लिया.
भरतपुर सोनहत से विधायक चुनी गई रेणुका सिंह ने शपथ लिया. मनेंद्रगढ़ से विधायक चुने गए श्याम बिहारी जायसवाल ने शपथ ली. बैकुंठपुर से विधायक चुने गए भईया लाल राजवाड़े, प्रेम नगर से विधायक बने भूलनसिंह मरावी, भटगांव से विधायक बनी लक्ष्मी राजवाड़े, प्रतापपुर से विधायक बनी शकुंतला पोर्ते ने शपथ ली. रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली. गुरु खुशवंत साहेब ने संस्कृत में विधायक पद की शपथ ली. कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने हिंदी में शपथ ली.
रमन सिंह बने विधानसभा अध्यक्ष:सभी 90 विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर पद के लिए रमन सिंह के नाम पर 5 प्रस्ताव पेश किए गए. सत्ता पक्ष की ओर से विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, भावना बोहरा, अजय चंद्राकर ने प्रस्ताव पेश किए. विपक्ष में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणदास महंत ने रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष पर प्रस्ताव पेश किया. जिसके बाद रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किए गए.
भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर ली चुटकी:रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी. बघेल ने कहा " रमन सिंह का लंबा अनुभव, लोकसभा सदस्य, राज्यमंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में रहा है. इस पवित्र सदन में कई नई परंपराओं का निर्वहन हुआ है जब रिजल्ट आया तो मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नहीं दिया हम दोनों की भूमिकाएं बदल गई इसीलिए हिसाब किताब बराबर हो गया."
जहां आप बैठे वो मेरा अतीत:पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने नए विस अध्यक्ष रमन सिंह के लिए कहा - हम सब आपके स्वभाव को जानते हैं. आप एक बेहतर इंसान हैं. छत्तीसगढ़ की अपने 15 साल तक सेवा की है. ये हम सबने देखा है.छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच आपका प्रभाव प्रशंसनीय रहा है, मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.आज आप जहां पर बैठें हैं वो मेरा अतीत है, आज मैं यहां हूं ये मेरा वर्तमान है. वर्तमान का हमेशा अतीत के प्रति आदर और सद्भाव रहेगा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं मेरे साथी हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.इधर-उधर की बातें आपसे निष्पक्षता से हो ऐसा हम चाहते हैं हमने अपने कार्यकाल के दौरान आधे से ज्यादा समय इधर को दिया. इसलिए आपसे अपेक्षा रखते हैं कि इस बात का ध्यान रखेंगे.