रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने असत्य पर सत्य के विजय पर्व विजयादशमी दशहरा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान चरणदास महंत ने कहा कि, विजयादशमी दशहरा दुर्गा पूजा और नौ दिन तक चलने वाले नवरात्रि उत्सव के समाप्ति का प्रतीक है.
कुल्लू दशहरे को लगी 'चीन' की नजर, फिर घट रही 58 साल पहले की घटना
उन्होंने कहा कि यह भी कहा जाता है कि, यही वह दिन था जब भगवान श्रीराम ने रावण को परास्त किया था. वहीं, मां दुर्गा ने महिषासुर का अंत कर देवताओं और मनुष्यों को उनके अत्याचार से मुक्ति दी थी. विजयदशमी को हथियार (अस्त्र-शस्त्र) पूजने की परंपरा भी है. यह दिन रोशनी के त्यौहार दिपावली की तैयारी की शुरुआत का भी प्रतीक है, जो त्योहार के लगभग 20 दिनों बाद पड़ता है.