छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती से पहले बोले चरणदास महंत- "नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा" - जपत निरंतर हनुमत बीरा

हनुमान जयंती से पहले विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने लोगों को हनुमान चालीसा की पंक्तियों से शुभकामनाएं दी है.

Charandas Mahant
चरणदास महंत

By

Published : Apr 15, 2022, 6:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. चरणदास महंत ने अलग अंदाज में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपनी शुभकामना की शुरुआत हनुमान चालीसा की इन पंक्तियों से की ..."नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा". महंत ने कहा कि कहते हैं कि यदि कलयुग में कोई ईश्वर इस धरती पर है तो वो केवल परम राम भक्त श्री हनुमान जी ही हैं. श्री हनुमान को वायु पुत्र भी कहा जाता है. उनका वेग तो वायु से भी तेज माना जाता है.

हनुमान जयंती पर बोले चरणदास महंत

भगवान राम के अनन्य भक्त हैं महाबली हनुमान: आगे उन्होंने कहा कि उनका जन्म ही राम काज को सिद्ध करने के लिए हुआ था. हनुमान जी श्री राम जी के अनन्य भक्त थे, वो हर समय अपने प्रभु श्री राम और माता जानकी की सेवा के लिए तत्पर रहते थे. कहते हैं कि, जो भी प्रभु राम का नाम जपता है उसे हनुमान जी की कृपा जल्द ही प्राप्त होती है.

हनुमान जयंती पर होती है विशेष पूजा:बता दें कि हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का बहुत महत्‍व है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को संकटमोचक हनुमान की जयंती मनाई जाती है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है, व्रत रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details