रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने रहा है. ये सत्र 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 7 बैठक होंगी. शीतकालीन सत्र के संबंध में चर्चा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 6 बजे सीएम हाउस में आयोजित की जाएगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य हीरा सिंह मरकाम, लाल महेंद्र सिंह टेकाम और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य घनाराम साहू को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
विधानसभा सत्र के पहले दिन क्या होगा खास
- छत्तीसगढ़ सदन में प्रश्नोत्तर पटल रखा गया है. छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम जवाब देंगे.
- नियम 138 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के प्रकोप से मरीजों की मौत को लेकर बृजमोहन अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ध्यानाकर्षण करेंगे.
- प्रकाश सक्राजीत नायक बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई और सड़क चौड़ीकरण मामले में उद्योग मंत्री कवासी लखमा से प्रश्न पूछेंगे.
- छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात और हाथियों के मौत होने के संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ध्यानाकर्षण करेंगे.