छत्तीसगढ़ विधानसभा : विपक्ष ने गानों के जरिए सरकार पर कसा तंज
11:13 November 29
शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन की कार्यवाही जारी है.
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही जारी है. सदन में कोटा विधायक रेणु जोगी ने प्रेरकों के समायोजन को लेकर सवाल किया इसके साथ ही उन्होंने क्या हुआ तेरा वादा गाते हुए सरकार पर तंज कसा.
इसके बाद जोगी कांग्रेस से विधायक अजीत जोगी ने भी वादा किया है तो निभाना पड़ेगा नहीं तो यहां आना पड़ेगा गाते हुए सरकार को उनके चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे को याद दिलाया.
इसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को इस संबंध में भारत सरकार को चिट्ठी लिखी है जैसे ही केंद्र से अनुमति मिलेगी हम वादे को निभाएंगे'.
मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ होकर हंगामा कर दिया और हर चीज के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराने को लेकर हंगामा किया. इस दौरान जोगी कांग्रेस विधायक धरमजीत सिंह ने भी पब्लिक है सब जानती है गाना गाते हुए सरकार को घेरा.