छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र: दूसरे दिन नकली शराब पर हंगामा, सिंहदेव के इस्तीफे का मुद्दा भी गूंजा - पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन शराब में मिलावट का मुद्दा (chhattisgarh assembly monsoon session) गूंजा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे के मुद्दे पर भी हंगामा बरपा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्र की योजना को लेकर राज्य सरकार को घेरा. भाजपा ने सदन से वॉक आउट भी किया.

chhattisgarh assembly monsoon session
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र

By

Published : Jul 21, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 2:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर भाजपा सदस्यों ने सरकार को घेरा. सिंहदेव के विभाग के सवाल पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर जवाब देने खड़े हुए लेकिन भाजपा विधायकों ने (chhattisgarh assembly monsoon session)आपत्ति जताई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार को घेरा. इस सवाल पर हंगामा बरपा. फिर भाजपा ने सदन से वॉक आउट किया.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूछा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2019-20 से 2022-23 तक कितने आवास स्वीकृत हुए. कितने आवास का काम पूरा हो गया. उन्होंने केंद्र सरकार से आए पत्रों का बंडल लहराते हुए कहा कि किसी पत्राचार का जवाब तक नहीं दिया गया. 35 हजार आवास अबतक पूरे नहीं हो पाए(chhattisgarh assembly monsoon session) हैं. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया.

यह भी पढ़ें:टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की असली वजह क्या, राजनीतिक जानकार से समझिए ?

नकली शराब पर बरपा हंगामा: छत्तीसगढ़ विधानसभा में शराब में पानी मिलाकर बेचे जाने का मुद्दा भी उठा. नारायण चंदेल (BJP MLA Narayan Chandel) के सवाल पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) ने सदन को दिए अपने जवाब में स्वीकार किया कि ''शराब में पानी मिलाने की शिकायत(chhattisgarh assembly monsoon session) मिली थी. इसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.'' लेकिन, वे अजय चंद्राकर के पूरक सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि शराब में पानी की जांच का क्या तरीका है.

शराब पर सदन में चर्चा : सदन (Monsoon session of Chhattisgarh Legislative Assembly) में शराब में पानी मिलाने के सवाल पर करीब 20 मिनट सवाल-जवाब चला. नारायण चंदेल से सत्ता पक्ष के विधायक पूछने लगे आपको इसका कैसे अनुभव है कि पानी मिलाया जा रहा है. चंदेल ने इस सवाल पर मुस्कुराते हुए कहा कि ''होली में हमसे कुछ लोग मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि शराब पीने के बाद आजकल चढ़ती नहीं है.''

रविंद्र चौबे ने दिया जवाब: इस बीच रविंद्र चौबे (Agriculture Minister Ravindra Choubey) ने कहा कि '' विपक्ष के लोग शराब के प्रश्न पर इतना मदमस्त क्यों हो गए हैं. उन्होंने चुटकी ली कि ''शराब की गुणवत्ता को परखने का कोई सिस्टम नहीं (chhattisgarh assembly monsoon session) है. इससे समझ जाना चाहिए कि अगर पीने के बाद कोई अंग्रेजी बोलने लगे तो समझो कि ओरिजनल है. ''

Last Updated : Jul 21, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details