रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. बीजेपी ने पांच पूर्व विधायक और 16 नए चेहरों को उम्मीदवार के तौर पर शामिल कर अपनी पहली लिस्ट की घोषणा की है. जानकार बताते हैं कि बीजेपी ने इस लिस्ट में राजनीति समीकरण के साथ साथ क्षेत्रीय समीकरण का ख्याल रखा है. इनमें से अधिकांश सीटें ऐसी हैं. जहां पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही कमजोर रहा
"जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर नए चेहरों को मौका": बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बीते दो विधानसभा चुनाव से कई सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है. इसमें कुल 16 सीटें शामिल हैं. जिसमें मरवाही सीट और खरसिया सीट है. यहां बीते दो चुनाव में बीजेपी को जीत नहीं मिली है. मरवाही सीट अजीत जोगी का गढ़ माना जाता था. यहां साल 2013 और साल 2018 में जोगी परिवार का दबदबा रहा. अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी. खरसिया सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता नंदकुमार पटेल का गढ़ रहा है. उनके बेटे उमेश पटेल यहां से कांग्रेस के विधायक हैं. इस सीट पर भी बीजेपी को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि जीत की रणनीति को ध्यान में रखकर 16 नए चेहरों को मौका दिया गया है. बीजेपी को ऐसा लगता है कि नए चेहरे चुनाव का समीकरण बदल सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के रण में बीजेपी का 'नया' वाला दांव, पहली सूची में इन नए चेहरों को दिया टिकट
- बस्तर: मनीराम कश्यप
- प्रेमनगर: भूलन सिंह मरावी
- भटगांव: लक्ष्मी राजवाड़े
- प्रतापपुर: शंकुतला सिंह पोर्ते
- लुंड्रा: प्रबोध मिंज
- खरसिया: महेश साहू
- धर्मजयगढ़: हरिशचंद्र राठिया
- मरवाही: प्रणव कुमार मरपच्ची
- सरायपाली: सरला कोसरिया
- खल्लारी: अल्का चंद्राकर
- अभनपुर: इंद्रकुमार साहू
- राजिम: रोहित साहू
- डौंडीलोहारा: देवलाल ठाकुर
- खैरागढ़: विक्रांत सिंह
- खुज्जी: गीता घासी साहू
- कांकेर: आशाराम नेताम