छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh assembly elections 2023: कांग्रेस विधायकों के प्रदर्शन पर सीएम बघेल की दो टूक - राकेश टिकैत के दौरे पर सीएम का बयान

कांग्रेस विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर सीएम बघेल (Chhattisgarh assembly elections 2023) ने सख्त बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि अभी समय है. विधायक अपनी स्थिति सुधारें नहीं तो कार्रवाई होगी.

Chhattisgarh assembly elections 2023
विधायकों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर सीएम बघेल का बयान

By

Published : Apr 24, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 11:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में कांग्रेस पूरी तरह जुट गई है. कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर गंभीर है. इस मुद्दे पर संगठन से लेकर सरकार तक मंथन का दौर जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस पर कहा कि लगातार संगठन को इस पर समीक्षा करने की आवश्यकता है. आत्म अवलोकन करने की आवश्यकता है. अभी समय है विधायक अपनी स्थिति सुधार भी सकते हैं. अपने कार्य व्यवहार के माध्यम से अपनी स्थिति सुधार सकते हैं. सर्वे कराया गया है उसमें बहुत सारी जानकारी मिली है. सब पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी.

विधायकों को सीएम की दो टूक
जनप्रतिनिधि, अधिकारी और विभाग कर रहे हैं अच्छा काम :वहीं समय-समय पर विभिन्न विभागों को मिल रहे पुरस्कार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों को पुरस्कार मिल रहा है. इसका अर्थ यह है कि जो संबंधित जनप्रतिनिधि हैं अधिकारी हैं, विभाग हैं, अच्छा काम कर कर रहे हैं. उन्होंने पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है.

सिंधिया पर बरसे भूपेश बघेल,''दलबदलू के सवालों का मैं जवाब नहीं देता''

राकेश टिकैत के दौरे पर सीएम का बयान:किसान नेता राकेश टिकैत के दौरे पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं यह अच्छी बात है. उधर किसान नेता के रायपुर दौरे से पहले प्रशासन ने नवा रायपुर में आंदोलनरत किसानों को हटाया है. इस मुद्दे पर सीएम ने कोई बयान नहीं दिया.

देश में ऊर्जा संकट की वजह से रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें:इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा हूं कि, देश में ऊर्जा का संकट आने वाला है. आज वह सामने दिखने लगा है यदि ऊर्जा का संकट नहीं होता तो पैसेंजर ट्रेनें रद्द करके आप गुड्स ट्रेनों को प्राथमिकता नहीं देते. यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति सरोवर में अखिल भारतीय प्रशासनिक सम्मेलन के दौरान कही.

Last Updated : Apr 24, 2022, 11:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details