छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election 2023: एक साथ कांग्रेस के 11 जिलाध्यक्षों का इस्तीफा, उम्मीदवारी की कर सकते हैं दावेदारी - प्रत्याशियों की लिस्ट

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में एक साथ कांग्रेस के 11 जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी आगामी चुनाव में उम्मीदवारी के लिए दावेदारी कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों को उम्मीदवार घोषित किया जाता रहा है.

Congress district presidents resign
कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का इस्तीफा

By

Published : Aug 18, 2023, 5:20 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 90 सीटों पर जीत के लिए मंथन कर रही है. अबकी बार 75 पार का नारा लगातार कांग्रेस नेता लगा रहे हैं. इस बीच प्रदेश में कांग्रेस के 11 जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. ये जिलाध्यक्ष आगामी चुनाव में उम्मीदवारी की दावेदारी कर सकते हैं. दरअसल, कांग्रेस की परम्परा रही है कि जिलाध्यक्षों को ही चुनाव में टिकट दिया जाता है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि इन जिलाध्यक्षों को आगामी चुनाव का टिकट मिल सकता है.

कांग्रेस के इन जिलाध्यक्षों ने दिया इस्तीफा: सक्ती जिला के कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा बिलाईगढ़ सारंगढ़ के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने भी इस्तीफा दिया है. साथ ही मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, कोरिया के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के साथ राजनांदगांव(रुरल) के जिलाध्यक्ष भागवत साहू ने इस्तीफा दिया है. खैरागढ़ छुईखदान गंडई के जिलाध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, बस्तर(सिटी) के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्या और नारायणपुर के जिलाध्यक्ष रंजू नेताम ने भी इस्तीफा दे दिया है. कवर्धा की बात करें तो जिलाध्यक्ष हरि ओम साहू और गौरेला पेंड्रा मरवाही के उत्तम वासुदेव ने भी जिलाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.

Congress Political Affairs Committee: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की घोषणा, कुमारी शैलजा अध्यक्ष, भूपेश बघेल सहित 9 मंत्रियों के नाम
CG Elections 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी रण के लिए कांग्रेस ने बनाई जंबो कमेटी, एक साथ चार समितियों का ऐलान !
Chhattisgarh Polls: पाटन विधानसभा से भाजपा का टिकट मिलने के बाद विजय बघेल का बड़ा बयान

जल्द कांग्रेस जारी कर सकती है सूची:बता दें कि अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन संभावना है कि जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दे. छत्तीसगढ़ में विधायकों के रिपोर्ट कार्ड को भी देखा जा रहा है. साथ ही इसके आधार पर भी प्रत्याशियों का चयन किया जा सकता है. लगातार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के आला नेताओं का दौरा हो रहा है. जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details