छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur West Chhattisgarh Election Result 2023: रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट रिजल्ट,बीजेपी के राजेश मूणत जीते - Rajesh Munat

LIVE Raipur West , Chhattisgarh, Vidhan Sabha Chunav, Assembly Elections Result 2023 News Updates छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे Raipur West Assembly Seat Result इस सीट पर राजेश मूणत ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को हरा दिया है. रायपुर पश्चिम विधानसभा चुनाव

Raipur West Assembly Seat Result
रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट का रिजल्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2023, 8:26 PM IST

रायपुर :रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट बीजेपी के राजेश मूणत ने 41229 वोटों से जीती है. पिछली बार हार से सबक लेते हुए मूणत ने 98938 वोट हासिल किए. वहीं विकास उपाध्याय को 57709 वोट मिले.इस सीट पर राजेश मूणत को 60.35 फीसदी वोट मिले.

1 राजेश मूणत भारतीय जनता पार्टी 98433 505 98938 60.35
2 विकास उपाध्याय इंडियन नेशनल काँग्रेस 57399 310 57709 35.2


इस सीट पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिले के अंतर्गत कुल 7 विधानसभा सीट आती है. इस बार रायपुर पश्चिम विधानसभा से बीजेपी ने राजेश मूणत और कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को उतारा था. रायपुर पश्चिम में 55.94 फीसदी वोटिंग हुई थी. रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 291538 है. जिसमें से 147232 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 144240 महिला मतदाता है. इसके अलावा 66 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं.

कौन तय करता है जीत और हार : रायपुर पश्चिम विधानसभा में साहू वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है.इसलिए ओबीसी वोट सबसे ज्यादा निर्णायक होता है. जो भी इस वर्ग को साध लेता है उसकी जीत पक्की होती है.इस बार कांग्रेस का शासन था.इसलिए सरकार बनने के बाद से ही विकास उपाध्याय ने अपने वोट पैरामीटर पर काम किया.जिसका परिणाम ये निकला कि सामान्य वोटर्स के साथ साहू वोट बैंक भी विकास उपाध्याय क समर्थन में आया.

2018 के नतीजे :2018 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के विकास उपाध्याय ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. भाजपा चुनावी जंग में दूसरे स्थान पर रही थी.भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम सीट से 64 हजार से कुछ अधिक वोट हासिल हो सके थे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी ने 76 हजार से अधिक मत लेकर विपक्षी पार्टी को दूसरे स्थान पर धकेल दिया था. साल 2023 के विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या रहेगा, यह 3 दिसंबर को मतगणना के बाद पता चलेगा.

Last Updated : Dec 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details