रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी में मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को रायपुर में बीजेपी की संभागीय स्तर पर मीटिंग के बाद चर्चा की. इससे पहले दुर्ग और बिलासपुर संभाग की बैठक हो चुकी है. इस चर्चा में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, विधायक और वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व सीएम रमन सिंह, अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा मौजूद रहे.
आंदोलन के लिए सरकारी अनुमति का विरोध, बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन : मीटिंग के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मीडिया से चर्चा की. साय ने बताया कि "शनिवार से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की संभागीय बैठक शुरू हुई. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई है. बीजेपी की तरफ से बूथ विस्तारक बनाए गए हैं, जो संगठन और बूथ स्तर पर बीजेपी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने आंदोलन के लिए अनुमति का जो कानून निकाला है. उसके खिलाफ 16 मई से प्रदेश के हर जिले में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार को इस कानून को खत्म करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया था. यदि बघेल सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो 16 मई से प्रदेश में जेल भरो आंदोलन होगा".