रायपुर:BJP incharge Om Mathur on Chhattisgarh tour छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी लगातार राज्य में बदलाव की ओर बढ़ रही. यही वजह है कि पहले प्रदेश अध्यक्ष, फिर नेता प्रतिपक्ष और फिर पार्टी प्रभारी को राष्ट्रीय नेतृत्व ने बदल दिया है. ये बदलाव इसलिए भी देखा जा रहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार बीजेपी की परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठते रहे थे. जिसको लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व काफी नाराज चल रहा था. ऐसा कहा जा रहा कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी गुटीय प्रबंधन का शिकार हो रही. ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी और नेताओं की एकजुटता को बनाने के लिए बीजेपी ने कई बदलाव किए हैं. साथ ही दिग्गज नेताओं का भी छत्तीसगढ़ दौरा तेज हो गया है. BJP incharge Om Mathur on Chhattisgarh tour
कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं माथुर: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, चुनावी रणनीतिकार और राजस्थान प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य ओम प्रकाश माथुर संघ के साथ साथ मोदी और शाह की भी पहली पसंद है, यही वजह है प्रदेश में अपनी ख़राब स्थिति से जूझ रही भाजपा ने ये कमान माथुर के हाथो में सौंपी है, वजह भी साफ़ है माथुर का रिजल्ट परसेंटेज बहुत अच्छा है छत्तीसगढ़ भाजपा की मौजूदा स्थिति में हिन्दी बेल्ट के माथुर कारगर हो सकते है। क्योंकि कुछ नेता डर कर तो कुछ तालमेल बनाकर माथुर के साथ काम करना चाहेंगे.om mathur chhattisgarh visit