रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ में प्रत्येक बूथ को धाने के लिए बीजेपी ने 1 बूथ 20 युवा कार्यक्रम को लॉन्च (chhattisgarh assembly election 2023) किया है. इस अभियान के तहत हर बूथ में बीजेपी युवाओं की संख्या बढ़ाने में जुट ( BJP appoint incharge for Chhattisgarh assembly seats) गई है. महिला वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने कमल सखी अभियान चलाया है. अब बीजेपी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की सूची तैयार कर (BJP new plan to target Baghel and Singhdev) रही है.
बीजेपी 90 सीटों पर बनाएगी विधानसभा प्रभारी:बीजेपी ने मिशन 2023 की तैयारी के लिए बस्तर पर फोकस करना शुरू कर दिया है. इसके अलावा बीजेपी 90 विधानसभा सीटों पर प्रभारी बनाने जा रही है. वहीं अबिकापुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और दुर्ग के पाटन में सीएम भूपेश बघेल को टक्कर देने का प्लान भी बीजेपी ने तैयार कर लिया है. सोशल मीडिया विंग को बीजेपी छत्तीसगढ़ में एक्टिव करने जा रही है.