छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का हुआ आगाज - राज्यपाल उइके

छत्तीसगढ़ राज्यपाल
छत्तीसगढ़ राज्यपाल

By

Published : Feb 24, 2020, 11:54 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 12:14 PM IST

12:00 February 24

मंगलवार 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हुआ. सदन में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म हुआ. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही 25 फरवरी मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है. 

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जा रहा है- राज्यपाल 

मुख्यमंत्री हाठ बाजार और क्लिनिक योजना का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ- राज्यपाल 

शहर स्वास्थ्य योजना के तहत 3 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए- राज्यपाल 

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान चलाया जा रहा है- राज्यपाल  

बस्तर क्षेत्र के जिलों में घर-घर जाकर उपचार किया जा रहा हैं- राज्यपाल 

डीएमसीफआर से लेकर जनभागीदारी का सहयोग लिया जा रहा है- राज्यपाल 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मनोदय 700 से 1500 तक बढ़ाया गया है- राज्यपाल 

2000 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की अनुमति दी गई है - राज्यपाल 

मुख्यमंत्री कन्यादान की राशि 25000 की गई है- राज्यपाल 

 स्वच्छ पेय जल के लिए विभिन्न योजना चलाई जा रही है- राज्यपाल 

प्रतिमाह 400 यूनिट बिजली खपत पर बिजली बिल आधा करने का वादा सरकार ने किया पूरा - राज्यपाल 

सड़क विस्तार क्षेत्र में कई वृहद पुल और सड़कों का कराया गया निर्माण-  राज्यपाल 

नक्सल पुनर्वास योजना को आकर्षक बनाया गया-  राज्यपाल 

पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिए साप्ताहिक अवकाश दिया गया है-  राज्यपाल 

नई आबाकारी नीति के संबंध में कई समितियों का गठन किया गया है -  राज्यपाल 

50 शराब दुकानों को बंद किया गया है और 49 बीयर दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है -  राज्यपाल 

विकास का नया दौर साबित हो इसके लिए एक जुटता के लिए सहयोग की अपेक्षा-राज्यपाल 

11:46 February 24

राज्यपाल का अभिभाषण खत्म

राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण खत्म

राज्यपाल के अभिभाषण प्रति सभा के पटल पर रखी गई. 

11:35 February 24

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज

राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण जारी. 

राज्य सरकार का लेखा-जोखा पेश कर रही हैं राज्यपाल 

त्रिस्तरीय पंचायत को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के राज्यपाल ने दी बधाई 

लोहांडीगुड़ा में जमीन वापसी जैसे नेक काम सरकार ने किया: राज्यपाल

मैनपाट में कालीन उद्योग फिर से शुरू किया गया: राज्यपाल 

कृषि उद्यानिकी जैसी संस्थाओं को दुनिया के ग्राहकों से जोड़ा गया:राज्यपाल

महिलाओं, वन निवासियों को प्रोत्साहित करने के बेहतर नतीजे आएंगे: राज्यपाल

असंगठित श्रमिकों के लिए नए कदम और नीतियों का निर्माण किया जा रहा है:राज्यपाल

11:30 February 24

बजट सत्र शुरू

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू. 

राज्यगीत के साथ शुरू हुई कार्यवाही. 

Last Updated : Feb 24, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details