रायपुर :छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत 07 (chhattisgarh assembly budget session 2022) मार्च से हो गई. इस बार का सत्र काफी हंगामेदार होने की संभावना है. ऐसे में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार शाम मुख्यमंत्री निवास में रखी गई थी.
सदन में सभी विधायकों को मौजूद रहने की हिदायत छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र 2022: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भाजपा विधायक ने की टोकाटोकी
विधायक दल की बैठक में सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने बताया कि सदन में सभी विधायकों को मौजूद रहने की हिदायत दी गई है. सभी मंत्रियों को होमवर्क के साथ सदन में पहुंचने के निर्देश दिये गए हैं. सदन के कामकाज में नए सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है. विधायकों ने मानदेय वृद्धि और जमीन आवंटन की मांग की है. नए विधायक आवास और जमीन आवंटन चाहते हैं. सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है.
कल छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे सीएम बघेल
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 09 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. इस बार 7 मार्च से लेकर 25 मार्च तक विधानसभा का सत्र चलेगा. इस दौरान कुल 13 बैठकें भी होंगी. विधानसभा में इस बार कुल 1682 प्रश्न लगाए गये हैं. इस बार विधायकों से प्रश्न ऑनलाइन मंगवाए गए थे. उनके उत्तर भी ऑनलाइन ही दिये गए हैं.