रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधानसभा के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में विधानसभा परिसर में यह आयोजन हुआ. इस मौके पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, सांसद ज्योत्सना महंत, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी मौजूद रहे.
'ना काहू से दोस्ती ना किसी से बैर' के सिद्धांत पर काम
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बतौर अध्यक्ष 2 साल का कार्य पूरा कर लिया है. अपने 2 साल कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया. यहां सब का सहयोग भी मिला. सभी के मार्गदर्शन में काम किया गया. 'ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर' वाक्य को सार्थक करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि ये मैंने अपने बुजुर्गों से सीखा हैं.